टीवी पर यूट्यूब वीडियो कैसे देखें
दोस्तों इस पोस्ट में हम बात करने जा रहे है की यूट्यूब वीडियो को अपनी टीवी पर कैसे देखें
जी हाँ दोस्तों आज के इस ज़माने में टेक्नोलॉजी बहुत ज्यादा विकसित हो गई है क्या कुछ संभव नहीं है।
यूट्यूब भी इनमे से एक है ,यूट्यूब पर क्या कुछ नहीं सिखाया जाता है गूगल के बाद सबसे ज्यादा सर्च होने बाला यूट्यूब ही है बैसे तो यूट्यूब गूगल का ही प्रोडक्ट है लेकिन गूगल पर हमें आर्टिकल के रूप में जानकारी मिलती है और यूट्यूब में हमें एक टीचर की तरह सिखाया जाता है मतलब की यूट्यूब में वीडियो के द्वारा लोगों के question solve किये जाते हैं।
दोस्तों आज के इस बढ़ते चरण में यूट्यूब खेल सा लगने लगा है कई लाखों ,करोड़ों लोग इस पर काम करते है और बहुत अच्छा सिखाते हैं लेकिन इसका दुरूपयोग भी होता है जैसे गलत वीडियो ,आपत्तिजनक वीडियो ,और कटाक्ष बाले वीडियो डाले जाते हैं लेकिन हमें इससे क्या लेना देना चलिए ज्यादा वक्त ख़राब ना करते हुए सीधे टॉपिक पर आते हैं।
दोस्तों आपने यूट्यूब की सारी सेटिंग खोलकर देख लीं होगीं लेकिन ये चीज आपको समझ नहीं आई होगी यदि समझ आई भी होगी तो आप पर इसका उपयोग कैसे करना है शयद से आपको पता ना हो लेकिन आज हम ऐसी ही सेटिंग या ऑप्शन के बारे में बता रहे नाम है watch on tv ये ऑप्शन आपने जब 3 dot के ऊपर क्लिक किया होगा तब आपको दुसरे नंबर पर दिखा होगा इस ऑप्शन की मदद से आप यूट्यूब वीडियो को अपनी टीवी पर देख सकते हैं।
यूट्यूब वीडियो को टीवी पर कैसे देखें
पहला तरीका यदि आपका फ़ोन wifi नेटवर्क से कनेक्ट है और उसी wifi नेटवर्क से आपकी टीवी भी कनेक्ट है तो आप यूट्यूब वीडियो को अपनी टीवी पर आसानी से देख सकते हैं। इसे हम दूसरी भाषा में कहें तो हम यूट्यूब वीडियो को cast कर सकते है।
दूसरा तरीका टीवी कोड की मदद से यूट्यूब वीडियो टीवी पर कैसे देखें
टीवी कोड क्या है :
टीवी कोड अपने टीवी स्क्रीन पर दिख रहे नीले रंग के कोड को कहा जाता है जो की प्रत्येक टीवी का अलग अलग होता है जब आपकी टीवी किसी wifi कनेक्शन से कनेक्ट ना हो तब टीवी कोड का यूज़ यूट्यूब वीडियो देख सकते हैं।
आप अपने फ़ोन, टैबलेट या कंप्यूटर की मदद से टीवी पर YouTube के इस्तेमाल को नियंत्रित कर सकते हैं. इसके लिए, आपको एक कोड की मदद से अपने डिवाइस को टीवी से जोड़ना होगा.
अगर आप YouTube TV के सदस्य हैं और इसे अपने टीवी पर देखना चाहते हैं,
टीवी पर youtube वीडियो देखें बिना wifi कनेक्शन
वाई-फ़ाई से जुड़ा न होने पर, आप टीवी डिवाइस को अपने फ़ोन, टैबलेट या कंप्यूटर से जोड़ सकते हैं.
अपने टीवी पर टीवी कोड ढूंढना
अपने टीवी डिवाइस पर YouTube ऐप्लिकेशन खोलें.
सेटिंग पर जाएं.
टीवी कोड से जोड़ें के लिए नीचे की ओर स्क्रोल करें. आपके टीवी पर नीले रंग का टीवी कोड दिखाई देगा.
अब अपने फ़ोन, टैबलेट या कंप्यूटर का इस्तेमाल करें.
टीवी कोड अंकों में होना चाहिए. अगर कोड अक्षरों में है, तो अंकों वाला कोड पाने के लिए ऊपर दिए गए चरणों को दोहराएं.
टीवी पर यूट्यूब वीडियो कैसे देखें
अपने फ़ोन या टैबलेट पर टीवी कोड डालें
अपने फोन या टैबलेट पर youtube एप्लीकेशन open करें।
अपनी प्रोफाइल फोटो सेटिंग चुने।
टीवी पर देखें (watch on tv) पर क्लिक करें।
टीवी कोड पर डालें पर टैप करें और अपने टीवी स्क्रीन पर दिख रहे नीले रंग के कोड को यहाँ डालें।
अपने कंप्यूटर पर टीवी कोड डालना
अपने कंप्यूटर पर youtube.com पर जाएं।
टीवी पर दिखाई देने वाले नीले रंग के टीवी कोड को टीवी कोड की मदद से जोड़ें सेक्शन में डालें।
यह टीवी जोड़ें पर क्लिक करें।
दोस्तों पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे ताकि वो भी इसका आनंद उठा सकें और ऐसी ही पोस्ट पाने के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करें और ईमेल कन्फर्म करना ना भूलें।
दोस्तों इस पोस्ट में हम बात करने जा रहे है की यूट्यूब वीडियो को अपनी टीवी पर कैसे देखें
जी हाँ दोस्तों आज के इस ज़माने में टेक्नोलॉजी बहुत ज्यादा विकसित हो गई है क्या कुछ संभव नहीं है।
यूट्यूब भी इनमे से एक है ,यूट्यूब पर क्या कुछ नहीं सिखाया जाता है गूगल के बाद सबसे ज्यादा सर्च होने बाला यूट्यूब ही है बैसे तो यूट्यूब गूगल का ही प्रोडक्ट है लेकिन गूगल पर हमें आर्टिकल के रूप में जानकारी मिलती है और यूट्यूब में हमें एक टीचर की तरह सिखाया जाता है मतलब की यूट्यूब में वीडियो के द्वारा लोगों के question solve किये जाते हैं।
दोस्तों आज के इस बढ़ते चरण में यूट्यूब खेल सा लगने लगा है कई लाखों ,करोड़ों लोग इस पर काम करते है और बहुत अच्छा सिखाते हैं लेकिन इसका दुरूपयोग भी होता है जैसे गलत वीडियो ,आपत्तिजनक वीडियो ,और कटाक्ष बाले वीडियो डाले जाते हैं लेकिन हमें इससे क्या लेना देना चलिए ज्यादा वक्त ख़राब ना करते हुए सीधे टॉपिक पर आते हैं।
दोस्तों आपने यूट्यूब की सारी सेटिंग खोलकर देख लीं होगीं लेकिन ये चीज आपको समझ नहीं आई होगी यदि समझ आई भी होगी तो आप पर इसका उपयोग कैसे करना है शयद से आपको पता ना हो लेकिन आज हम ऐसी ही सेटिंग या ऑप्शन के बारे में बता रहे नाम है watch on tv ये ऑप्शन आपने जब 3 dot के ऊपर क्लिक किया होगा तब आपको दुसरे नंबर पर दिखा होगा इस ऑप्शन की मदद से आप यूट्यूब वीडियो को अपनी टीवी पर देख सकते हैं।
यूट्यूब वीडियो को टीवी पर कैसे देखें
पहला तरीका यदि आपका फ़ोन wifi नेटवर्क से कनेक्ट है और उसी wifi नेटवर्क से आपकी टीवी भी कनेक्ट है तो आप यूट्यूब वीडियो को अपनी टीवी पर आसानी से देख सकते हैं। इसे हम दूसरी भाषा में कहें तो हम यूट्यूब वीडियो को cast कर सकते है।
दूसरा तरीका टीवी कोड की मदद से यूट्यूब वीडियो टीवी पर कैसे देखें
टीवी कोड क्या है :
टीवी कोड अपने टीवी स्क्रीन पर दिख रहे नीले रंग के कोड को कहा जाता है जो की प्रत्येक टीवी का अलग अलग होता है जब आपकी टीवी किसी wifi कनेक्शन से कनेक्ट ना हो तब टीवी कोड का यूज़ यूट्यूब वीडियो देख सकते हैं।
आप अपने फ़ोन, टैबलेट या कंप्यूटर की मदद से टीवी पर YouTube के इस्तेमाल को नियंत्रित कर सकते हैं. इसके लिए, आपको एक कोड की मदद से अपने डिवाइस को टीवी से जोड़ना होगा.
अगर आप YouTube TV के सदस्य हैं और इसे अपने टीवी पर देखना चाहते हैं,
टीवी पर youtube वीडियो देखें बिना wifi कनेक्शन
वाई-फ़ाई से जुड़ा न होने पर, आप टीवी डिवाइस को अपने फ़ोन, टैबलेट या कंप्यूटर से जोड़ सकते हैं.
अपने टीवी पर टीवी कोड ढूंढना
अपने टीवी डिवाइस पर YouTube ऐप्लिकेशन खोलें.
सेटिंग पर जाएं.
टीवी कोड से जोड़ें के लिए नीचे की ओर स्क्रोल करें. आपके टीवी पर नीले रंग का टीवी कोड दिखाई देगा.
अब अपने फ़ोन, टैबलेट या कंप्यूटर का इस्तेमाल करें.
टीवी कोड अंकों में होना चाहिए. अगर कोड अक्षरों में है, तो अंकों वाला कोड पाने के लिए ऊपर दिए गए चरणों को दोहराएं.
टीवी पर यूट्यूब वीडियो कैसे देखें
अपने फ़ोन या टैबलेट पर टीवी कोड डालें
अपने फोन या टैबलेट पर youtube एप्लीकेशन open करें।
अपनी प्रोफाइल फोटो सेटिंग चुने।
टीवी पर देखें (watch on tv) पर क्लिक करें।
टीवी कोड पर डालें पर टैप करें और अपने टीवी स्क्रीन पर दिख रहे नीले रंग के कोड को यहाँ डालें।
अपने कंप्यूटर पर टीवी कोड डालना
अपने कंप्यूटर पर youtube.com पर जाएं।
टीवी पर दिखाई देने वाले नीले रंग के टीवी कोड को टीवी कोड की मदद से जोड़ें सेक्शन में डालें।
यह टीवी जोड़ें पर क्लिक करें।
दोस्तों पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे ताकि वो भी इसका आनंद उठा सकें और ऐसी ही पोस्ट पाने के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करें और ईमेल कन्फर्म करना ना भूलें।
Comments
Post a Comment