जैसा की आप सभी जानते हैं की पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की तारीख फिर से बढ़ा दी गई है जो की 31 मार्च 2021 पहुंच गई है। अगर आपने अब भी अपना पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक नहीं किया है तो जल्दी से करवा लीजिये नहीं तो अगर एक बार पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की तिथि निकल गई तो आपका पैन कार्ड निरस्त हो सकता है।
आप सोच रहे होंगे की government बार बार पैन कार्ड की आधार कार्ड से लिंक करने की तारीख बढ़ा देती है होता कुछ नहीं है या अंतिम तिथि दे ही नहीं रहे हैं। तो ऐसा आप गलत सोच रहे हैं क्यों की income tax ने ऐसा किया तो देश में आधे से ज्यादा पैन कार्ड निरस्तहो जाएंगे और फिर पैन कार्डमात्र एक कागज के टुकड़े से सामान रह जाएगा। अब तक देश में 50 करोड़ से भी अधिकpan card बन चुके हैं लेकिन अभी तक सिर्फ 50% पैन कार्ड ही आधार कार्ड से लिंक हुए है। और आपको अगर पता हो तो एक व्यक्ति का पैन कार्ड केवल एक बार ही बनता हैं और ऐसे में आपका पैन कार्ड निरस्तहो जाए तो फिर आप banking सुविधा का उपयोग नहीं कर पाएंगे।
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT या सीबीडीटी) ने कहा है की जो लोग income tax file return (ITR) कराते हैं उनके लिए पैन कार्ड से आधार कार्ड लिंक करवाना बेहद जरूरी है,और साथ में अपना पैन कार्ड बैंक खाते से भी लिंक कराना जरूरी है।
पैन कार्ड, आधार कार्ड से लिंक है कैसे पता करें? How To Know Pan Adhar linking Status
1. पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए आपको गूगल पर सर्च करना है Income tax efilling तो आप इनकम टैक्स की efilling वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।
2. अब आपको बायें तरफ Quick links में लिंक आधार (link Aadhar) का option दिख रहा होगा उस पर आपको click करना है।
3. आपको ये जानना है की आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है तो अब आपको click here पर click करना है।
4. और अपना पैन नंबर (pan number) डालना है और आधार नंबर (aadhar number) को भी डालना है और view link aadhar status के option पर click करना है।
5. यहाँ पर आप देख सकते हैं एक message दिखाई दे रहा है की पैन कार्ड आपके आधार कार्ड से लिंक है।
पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें ?(how to link pan with aadhar)
1. पैनकार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए आपको गूगल पर सर्च करना है Incometax efilling तो आप इनकम टैक्स की efilling वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।
2. अब आपको बायें तरफ Quick links में लिंक आधार (link Aadhar) का option दिख रहा होगा click करना है।
अब आपको पैन कार्ड नंबर, आधार नंबर, और जो आपके आधार कार्ड में नाम है वो भरना है अब आपको I Agree पर click करना है। फिर आपको captcha code को सही सही भरना है। अब आपको generate otp के option पर क्लिक करना है और link aadhar पर क्लिक करना है।
यहाँ पर आप देख सकते हैं की मैसेज show कर रहा है की हमने आपकी request ,UIDAI को send कर दी है। कुछ समय बाद आपको message आएगा की आपका पैन कार्ड, आधार कार्ड से लिंक हो गया है।
क्यों कराया जाता है पैन कार्ड को आधार कार्ड के साथ लिंक ?
पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक इसलिए कराया जाता है ताकि जो भी व्यक्ति ITR (Income Tax Return) file return करवाता है या जो भी व्यक्ति खर्च करता है उसकी income और खर्चे पर नजर रखी जा सके, ताकि income tax की चोरी ना हो सके।
पैन कार्ड से आधार लिंक होने और बैंक अकाउंट से पैन लिंक होने से आयकर विभाग (Income Tax Department) व्यक्ति के खर्च करने के Pattern और उससे जुडी दूसरी जानकारियां हासिल कर सकता है।
चूंकि कई एजेंसियां आधार (AADHAAR) से लिंक हैं, जिससे यह पता लगाना आसान है कि सरकारी स्कीम का फायदा सही लोगों तक पहुंच रहा है या नहीं।
पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने का दूसरा तरीका
SMS से PAN Card Aadhaar Card Link
कई बार वेबसाइट पर ज्यादा traffic या load से वेबसाइट open होने में बहुत समय ले लेती है। कई बार server down भी हो जाते है तो ऐसे में आप SMS सेवा का भी लाभ ले सकते हैं।
SMS सेवा का इस्तेमाल करने के लिए 567678 या 56161 पर मैसेज भेज कर आधार कोपैन कार्ड से लिंक करवाया जा सकता है।
ध्यान रखें जो मोबाइल नंबर आपने पैन कार्ड apply करते समय दिया था या जो मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक है उन्ही नंबर से आपको मैसेज करना है।
दोस्तों आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करें और अगर आपका कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछें।
Comments
Post a Comment