जब भीआप बैंक में कोई भी financial काम कराने जाते हैं और तो और जब भी आप बैंक में अपना account open कराते हैं तब भी आपसे पैन कार्ड माँगा जाता है। अगर आपका पैन कार्ड अभी तक नहीं बना है तो जल्दी से बना लीजिये।
पैन कार्ड (स्थायी खाता संख्या) permanent account number भारतीय नागरिकों के लिए अलग और विदेशी नागरिकों के लिए (जो भारत में रहते है) के लिए अलग होता है, और दोनों का apply करने का तरीका भी अलग होता है। अगर आप 50,000 से अधिक का transaction करना चाहते हैं या आयकर return करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास पैन कार्ड होना बहुत जरूरी है।
पैन कार्ड हो या कोई भी सरकारी नौकरी सभी के लिए आप खुद से मोबाइल से ऑनलाइन apply कर सकते हैं।
पैन कार्ड में 10 अक्षर होते हैं जो की alpha numeric होते है, जो सभी के पैन कार्ड में अलग अलग होते हैं। आप पैन कार्ड अपने मोबाइल से बना सकते हैं वो भी बिलकुल फ्री में लेकिन आपको पैन कार्ड की soft copy (pdf of E- pan card ) जो की सभी जगह मान्य होगा। अगर आपको physical pan card (प्लास्टिक पैन कार्ड) चाहिए तो आप 50 रूपये देकर इसे मंगवा सकते हैं।
जो भी 18 साल से कम आयु का है उसका minor पैन कार्ड बनाया जाता है और जो 18+ है उसका normal पैन कार्ड बनाया जाता है ।
फ्री में पैन कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले आपको इनकम टैक्स की e-filling वेबसाइट पर जाना होगा इसके बाद आपको बाएं तरफ Quick Links का option दिखाई दे रहा होगा आपको वहां Instant Pan Through Aadhar लिखा है आपको उस पर क्लिक करना है।
अब आपको Get New Pan के option पर क्लिक करना है
अब आपको अपना आधार नंबर भरना है ,Captcha code को भरना है और I Confirm That पर क्लिक करके Get Your Validate OTP पर क्लिक करना है।
अब आपको मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड से लिंक है और वह मोबाइल नंबर चालू हो उसे डालना है और Validate Aadhar OTP and Continue पर क्लिक कर देना है।
अब आपको सारी डिटेल दिखने लगेगी जो आपके आधार कार्ड में (नाम, पता,जन्मतिथि) होगी अगर बताई गई जानकारी सही है तो आपको I Accept पर क्लिक कर देना है।
अब आपको मैसेज दिखाई देगा की आपकी request processing में है आपको click here पर क्लिक करना है आपको पैन कार्ड download का option दिखाई देगा।
यहाँ पर आप देख सकते हैं Download Pan का बटन दिखाई दे रहा है आपको अपना पैन कार्ड डाउनलोड कर लेना है।
तो हमारे पैन कार्ड की फाइल डाउनलोड हो गई है इस में पासवर्ड के लिए आपकी जन्मतिथि continuous डालनी है जैसे 24122002 (24 december 2002)सही है।
तो आप देख सकते हैं की हमारा पैन कार्ड डाउनलोड हो गया है।
How to Check E-Pan Card Status
E-pan card का स्टेटस देखने के लिए आपको इनकम टैक्स की e-filling वेबसाइट पर जाना होगा इसके बाद आपको बाएं तरफ Quick Links का option दिखाई दे रहा होगा आपको वहां Instant Pan Through Aadhar लिखा है आपको उस पर क्लिक करना है।
अब आपको check status पर क्लिक करना है।
अब यहाँ पर आपको आधार नंबर और captcha कोड को भरना है और सबमिट पर क्लिक करना है।
अब आपके मोबाइल नंबर पर जो आधार कार्ड से लिंक है उस पर OTP आएगी आपको OTP को डालना है और सबमिट पर क्लिक करना है।
यहाँ पर आप देख सकते हैं Download Pan का बटन दिखाई दे रहा है आपको अपना पैन कार्ड डाउनलोड कर लेना है।
NOTE :- अगर आप पैन कार्ड pdf (E-Pan Card) बाला बना रहे हैं जो फ्री है तो उसके लिए आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है और आपकी फोटो जो आधार कार्ड में होगी वही फोटो आपके पैन कार्ड में आएगी और आपके पैन कार्ड में हस्ताक्षर नहीं होंगे लेकिन ये पैन कार्ड सभी जगह मान्य होगा।
Nsdl se pan card kaise banaye
अगर आप NSDL के Threw अपना पैन कार्ड बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको NSDL की वेबसाइट पर जाना होगा nsdl panअब आपके लिए Apply online पर क्लिक करना है।
1. Application type में आपको अगर नया पैन कार्ड बनाना है तो new pan पर क्लिक करें।
2. अगर आपके पैन कार्ड में कोई गलती हो गई थी जिसे आप सुधारना चाहते है तो इसके लिए आपको correction पैन के ऑप्शन को चुनना है।
3. अगर आप NRI है तो आपको Non Residence pan को चुनना है।
Category Type में अगर आप Business के लिए अपना पैन कार्ड बना रहे हैं तो आपको Business चुनना है।
अगर आप सामान्य पैन कार्ड के लिए apply कर रहे हैं तो आपको Individual को चुनना है।
Title में MR. / MRS. चुनना है।
अब आपको अपना last name और first name चुनना है।
अब आपको जन्मतिथि, ईमेल, और मोबाइल नंबर भरकर Policy को चुनना है।
अब आपको कॅप्टचा को सही-सही भरकर सबमिट पर क्लिक करना है। अब आपको एक Token number दिया जाएगा जिसे आपको नोट कर लेना है। और continue पर क्लिक कर देना है।
अगर आप E-KYC या paperless process को चुनते है तो आपको कहीं भी फॉर्म जमा करने नहीं जाना पड़ेगा। और अगर आप Forward Document process को चुनते हैं तो आपको नजदीकी आयकर ऑफिस जाकर फॉर्म जमा करना होगा।
अब आपको अपनी आय का source भरना है, अगर आपकी आय नहीं है तो आपको No Income को चुनना है।
आपका पता भरना है जो की आधार कार्ड में दिया हो अगर आप अपना ऑफिस का पता भर रहे हैं तो आपको Office में निशान लगाना है, नहीं तो residence को चुनना है।
अब आपको अपना पता आधार कार्ड में देखकर भर देना है।
अब आपको AO (Area Code) AO Type, AO number भर देना है।
अगर आपको AO Code पता नहीं है तो आपको नीचे के ऑप्शन को चुनना है, यहाँ पर आपको Indian Citizen को चुनना है आपको अपना राज्य और जिला चुन लेना है तो आपका AO Code अपने आप आ जाएगा।
अब आपको अपनी Photo और Signature को Upload कर देना है।
अब आपको अपना ID Proof Document जिसमे Date Of Birth, Address Of Proof सभी मिलता हो आपको दस्तावेज की PDF Format जमा करनी है।
अब आपको Declaration देना है की आपके द्वारा दी गयी जानकारी सही है। और सबमिट पर क्लिक कर देना है।
अब इसके बाद आपको Payment करने के लिए बोला जाएगा आपको 107 रूपये की Payment कर देनी है।
अब आपको Authentication पर क्लिक करना है जो मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक होगा उस पर आपको OTP आएगा आपको OTP डाल देना है और सबमिट पर क्लिक कर देना है।
अब आपको एक Slip दी जायेगी उसमे Acknowledgement Number दिया होगा उसे आपको नोट करके संभाल कर रखना है।
How to download e-pan card
जब आप NSDL या UTI से 107 रूपये देकर पैन कार्ड के लिए apply करते हैं तो 72 घंटे के अंदर आपको E-pancard आपके ईमेल पर भेज दिया जाता है। अगर आपका ईमेल गलत भर गया है और आपका पैन कार्ड अभी तक नहीं आया है, तो आपको download E-pan लिखा है उस पर क्लिक करना है।
acknowledge नंबर या पैन नंबर जो भी आपके पास हो उसे सिलेक्ट करना है, अब आपको आधार नंबर डालना है और अपनी जन्मतिथि को भरना है और I Understand पर क्लिक करना है।
अब आपको captcha कोड भरना है और सबमिट पर क्लिक करना है।
How to check pan status
अगर आपके पैन कार्ड को apply किये समय ज्यादा हो गया है और आपका पैन कार्ड अभी तक नहीं आया है तो आप Acknowledge number डालकर यहाँ से अपने पैन कार्ड की स्थिति देख सकते हो।
Comments
Post a Comment