ये एप्लीकेशन कर रही है आपका ईमेल एक्सेस जल्दी से हटाए

 कौन सी एप्लीकेशन कर रही है आपकी ई-मेल का उपयोग ऐसे जाने 

दोस्तों इस Article में हम आपको ऐसी Tip दे रहे हैं जिसकी help से आप अपने जी-मेल अकाउंट को safe रख सकते हैं और जान सकते हैं की कौन सी एप्लीकेशन आपके जी-मेल अकाउंट का use कर रही है तो आप Article को पूरा जरूर पढ़े। 

दोस्तों आप गलती से या कभी किसी एप्लीकेशन में sign up करते हैं या अपना खाता बनाते है तो आप अपनी email id  का use जरूर करते हैं जिससे जिसे आपके लिए उस एप्लीकेशन को चलाने की permission दी  जाती है। 
 लेकिन कुछ समय के बाद  आपके ई-मेल पर कई तरीके के मैसेज आने लगते हैं जो की आपने कभी परमिशन (Permission) दी ही नहीं थी। ऐसा इस लिए होता है क्यों की आपने जिस भी third party एप्लीकेशन में अकाउंट बनाया है वो आपकी email id को बेच देती है जिसके लिए उन्हें 1 ई-मेल आईडी का 1 से 10 रुपया तक दिया जाता है  1 user की 1 email id  तो होती नहीं है 1 user की  सारी ई-मेल आईडी होती है जिसे वो बेचकर पैसे कमाते हैं। 
 तो ऐसे में किसी भी user का Data सुरक्षित नहीं रहता है। अगर आपको अगर जानना है की कौन सी एप्लीकेशन आपके जी-मेल  अकाउंट से Connect  हैं और कौन सी एप्लीकेशन आपकी ई-मेल आईडी का use कर रही है आप आर्टिकल को   पढ़कर जान  सकते हैं।  




अब कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपना डाटा सुरक्षित रखना चाहते हैं या अपनी privacy गोपनीय रखना चाहते  है तो ऐसे में Data सुरक्षित नहीं रह पाता  है, तो ऐसे  third partyएप्लीकेशन के Access Permission को हटा सकते हैं। 
     

E-MAIL ID  का use क्या है? आखिर क्यों बनाई जाती है ई-मेल आईडी 

ई-मेल आईडी बनाना, चाहे वह आपका स्मार्टफोन (smart phone) हो या i-phone हो लैपटॉप हो या जिओ फ़ोन ( jio phone ) हो सभी के लिए जरूरी है अगर आपके पास ई-मेल आईडी है तो ही आप गूगल की सभी सेवाओं का आनंद ले सकते हैं नहीं तो आप प्ले स्टोर (play store) से ऍप डाउनलोड  ( app download ) नहीं कर पाएंगे यूट्यूब (youtube) की कोई भी वीडियो डाउनलोड (video download ) नहीं कर पाएंगे और ना ही किसी के साथ ई-मेल पर चैट या फाइल शेयर कर पाएंगे। ईमेल आईडी एक यूजर की आईडी के लिए महत्वपूर्ण होती है जिसमे यूजर का नाम, जाति, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर सब कुछ होता है जिससे गूगल यूजर की प्रत्येक एक्टिविटी (Activity) की जानकारी लेता  है की वह कब क्या सर्च (Search) कर रहा है। गूगल यूजर की सर्च हिस्ट्री (search history) देखकर ही उसे रिजल्ट (result) दिखाता है सबसे ज्यादा आपके सामने वही रिजल्ट (Result) आएगा या वही advertisement आएँगी जिनको आपने गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च ( Search ) किया होगा।   

                                                     






How To Know Which  App / Website Connected By Google 

सबसे पहले आप गूगल पर सर्च कीजिये Gmail Account Access History उसके बाद आपको Account Activity या Device Activity पर क्लिक कर देना है। अब आपको अपनी ई-मेल आईडी  को चुनना है जिसमें से आप third party app को हटाना चाहते हैं। अब यहाँ पर आपको एप्लीकेशन और वेबसाइट  (Application & Website ) की लिस्ट दिखने लगेगी जो की आपके गूगल अकाउंट को एक्सेस (Access) कर थीं। अब आपको जिन भी थर्ड पार्टी (Third Party) एप्लीकेशन से परमिशन  (Permission) को रिमूव (remove) करना है उस पर क्लिक कीजिये और रिमूव एक्सेस (Remove Access) पर क्लिक करना है और  ok पर क्लिक  करना है बस इसके बाद आपकी उस एप्लीकेशन से एक्सेस की परमिशन हट जायेगी। 

                                                     

How To Check Which App Have Access My Gmail Account ?

सबसे पहले आप मोबाइल की सेटिंग (Setting) को ओपन कीजिये उसके बाद आपको नीचे थोड़ा स्क्रॉल (Scroll) करने के बाद  गूगल लिखा दिखाई  दे रहा होगा आपको उस पर क्लिक करना है अब वहां पर आपको मैनेज अकाउंट का ऑप्शन (Option) दिखाई दे रहा होगा आपको उस पर क्लिक करना है। अब आपको सिक्योरिटी (Security) पर क्लिक करना है  थोड़ा स्क्रॉल (Scroll) करेंगे तो आपको थर्ड पार्टी ऍप्स विथ अकाउंट एक्सेस (Third Party Apps With Account Access) लिखा  और एप्लीकेशन की लिस्ट भी दिखाई देगी जो भी आपके अकाउंट को एक्सेस कर रही हैं। अब आपको जिन भी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन से परमिशन (Permission) को रिमूव (Remove) करना है उस पर क्लिक कीजिये और रिमूव एक्सेस (Remove Access) पर क्लिक करना है और  ok पर क्लिक  करना है बस इसके बाद आपकी उस एप्लीकेशन से एक्सेस की परमिशन हट जायेगी। 

Note: अगर आपको मोबाइल की  सेटिंग में गूगल ऑप्शन नहीं मिलता है तो आप जीमेल ऍप (Gmail App) का यूज़ कर सकते हैं 

और ऊपर बताये गए स्टेप को फॉलो करना है। 



                                                    


How To See Which Application Can Read Your Gmail In Hindi 

आपने अपनी जी-मेल आईडी से किन-किन वेबसाइट (Website) में अकाउंट बनाया है ये सब जानने के लिए आपको मोबाइल की जी-मेल ऍप में अपनी ई-मेल आईडी पर क्लिक करना है, और मैनेज अकाउंट (Manage Account) पर क्लिक करना है उसके बाद आपको अकाउंट सिक्योरिटी (Security) पर क्लिक करना है।  अब आपको वहां पर sign in with apps लिखा दिखाई देगा आपको उस पर  क्लिक करना है, अब  आपको सारी वेबसाइट दिखने लगेगी जिससे आपने कभी अकाउंट बनाया होगा तो  आप उनको भी हटा सकते  हैं। 


अगर आपको प्रक्टिकली देखना है की कौन सी स्टेप को फॉलो करना है तो आप  इस वीडियो को देख सकते हैं। 


दोस्तों आर्टिकल को अपने मित्रो के साथ जरूर करें ताकि उनकी भी मदद हो सके। 


Comments