Digital Marketing
डिजिटल मार्केटिंग ( Digital Marketing) ये शब्द सुनकर आपको थोड़ा बहुत तो समझ आ रहा होगा की डिजिटल मार्केटिंग ( Digital Marketing) मतलब ऑनलाइन किसी व्यापार की यहाँ चर्चा हो रही होगी। नमस्ते दोस्तों आप पढ़ रहे है crypticjava ब्लॉग और आज की इस पोस्ट का टॉपिक है डिजिटल मार्केटिंग क्या है ?और बहुत सारी details हम डिजिटल मार्केटिंग ( Digital Marketing) के बारे में जानेंगे।
आज का समय डिजिटल शब्द पर आधारित है अगर हम किसी दूर बैठे व्यक्ति से बात करना चाहें या कही किसी दूर स्थान से कुछ मंगवाना चाहें तो सब कुछ डिजिटल माध्यम अर्थात इंटरनेट के माध्यम से संभव हो गया है।
जैसे हम उदाहरण के तौर पर देखें तो हमें जब भूख लगती थी तो हम किसी होटल या रेस्टॉरेंट में खाना खाने चले जाते थे लेकिन आज के इस डिजिटल युग में हम Swiggy और Zomato का उपयोग करके कभी भी कहीं भी खाना Order कर सकते हैं वो भी उचित दाम में ये डिजिटल मार्केटिंग का सबसे अच्छा उदाहरण है।
अगर हम और सरल उदाहरण देखें तो railway reservation, bus reservation, hotel booking यहाँ तक की gas booking भी डिजिटल माध्यम से की जाने लगी है जिसका सीधा सा अर्थ होता है की हम उस स्थान पर बिना Visit किये ही अपना काम सरलता से कर सकते हैं।
अगर में आज के इस डिजिटल युग में आपसे बोलूं की आप अपनी location में पढ़ाना (coaching center)शुरू कीजिये और सबसे ज्यादा विद्यार्थी आपकी कोचिंग में ही आने चाहिए। तो ऐसा बहुत ही कम chance हैं अगर आपके पास टैलेंट है तब भी आपको Grow करने में कम से कम 1 से 3 साल जरूर लग जाएगा। लेकिन वही हम आपसे कहें की आप यूट्यूब पर पढ़ाना शुरू कीजिये या Unacademy में जाकर पढ़ाना शुरू कीजिये अगर आपके पास पढ़ाने का तरीका और टैलेंट है तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको Grow करने से नहीं रोक सकती।
अब आपका प्रश्न होगा की ऐसा कैसे संभव है तो यहाँ पर हम आपको डिजिटल मार्केटिंग के बारे में ही बता रहे हैं।
अब आज के समय में कई सारे प्लेटफार्म ऐसे लांच हुए हैं जिनकी help से आप अपनी दुकान को उस प्लेटफार्म में submit करके अपने Business को डिजिटल बना सकते हैं और आपकी दुकान इंटरनेट पर दिखने लगेगी जिसे पहले कोई जानता तक नहीं था।
डिजिटल मार्केटिंग क्या है ? (what is digital marketing)
डिजिटल मार्केटिंग का मतलब डिजिटल + मार्केटिंग इसका सीधा सा अर्थ समझ आ रहा होगा की एक ऐसा माध्यम जिसकी मदद से हमने social media, internet आदि से अपने product या दूसरों के product को digital माध्यम में प्रदान किया या किसी digital माध्यम का सहारा लिया। डिजिटल मार्केटिंग की मदद से बिना किसी लागत के व्यापार करने में सरलता हुई है और सबसे कम समय में Grow हुआ है।
चलिए हम इसे उदाहरण लेकर अच्छे से समझते हैं की डिजिटल मार्केटिंग क्या है ?
जैसे हमने ऊपर Swiggy और Zomato का उदाहरण लिया इसे हम digital marketing के तौर पर समझने का प्रयास करते हैं। आज के समय में अगर किसी business में compitition है तो वो है खाने के business में लेकिन इसकी विक्री को बढ़ाने के लिए Online प्लेटफार्म Swiggy और Zomato launch कर दिए जिसकी हेल्प से दूर बैठा व्यक्ति जो की उस होटल पर कभी खाना खाने नहीं गया लेकिन इन ऑनलाइन प्लेटफार्म की सहायता से उसने उस होटल का खाना अपने घर तक Order कर लिया जिससे खाने के business में एक दम Grow हुआ।
दूसरा उदाहरण हम देखते है की कई ऍप ऐसे है जो हमें railway reservation, bus reservation, hotel booking की सुबिधा देती हैं जहां हमें किसी से फिजिकल मिलना भी नहीं होता है।
कुछ तरीके ऐसे भी है जहाँ पर आप बिना किसी business के और बिना किसी लागत के डिजिटल मार्केटिंग शुरू कर सकते हैं।
डिजिटल मार्केटिंग क्यों जरूरी है ? (why important of digital marketing?)
देखिये अगर आपका ये प्रश्न है या फिर आपके मन में है की डिजिटल मार्केटिंग क्यों जरूरी है ? तो आप गलत सोच रहे हैं क्यों की सीधी सी बात है की जमाना अब बदल रहा है सब कुछ डिजिटल होता जा रहा है तो अपनी सोच बदलिए और डिजिटल मार्केटिंग को अपनाइये डिजिटल मार्केटिंग से ना केवल आपका व्यापार बढ़ेगा बल्कि आप इसके बारे में बेहतर तरीके से चीजों को सीखते जाओगे। तो आज के समय में जिस प्रकार कंप्यूटर सभी के लिए सीखना जरूरी हो गया है उसी प्रकार डिजिटल मार्केटिंग। अगर आप ऑफलाइन बिज़नेस की सोच रहे हैं तो आपको आगे जाकर परेशानी होने वाली है और जिस प्रकार आप डिजिटल मार्केटिंग में Grow कर सकते हैं उतना आप ऑफलाइन business में नहीं कर सकते तो आपको समझ आ गया होगा की डिजिटल मार्केटिंग क्यों जरूरी है ?
डिजिटल मार्केटिंग कैसे सीखें ? (how to learn digital marketing)
अगर आप डिजिटल मार्केटिंग सीखना चाहते हैं तो आप गूगल, यूट्यूब और क्वोरा की मदद ले सकते हैं।
जानिए कैसे देखिये अगर आपको डिजिटल मार्केटिंग के बारे में बिल्कुल भी knowledge नहीं है लेकिन फिर भी आप सीखना चाहते हैं तो आप एक एक करके गूगल पर सर्च करके उनके बारे में Basic Details प्राप्त कर सकते हैं।
चलिए अब हम यूट्यूब की चर्चा कर लेते हैं यूट्यूब पर भी कई successfull लोग अपने Experience के बारे में शेयर करते हैं तो आप उनको जरूर से फॉलो करना।
अब बात आती है क्वोरा की तो क्वोरा का सभी को पता होगा की ये एक प्रश्न और उत्तर बाला प्लेटफार्म है इसकी मदद से आपके मन में डिजिटल मार्केटिंग से सम्बंधित जितने भी प्रश्न हो आप यही पर अपने प्रश्न पूछे आपको क्वोरा से बेहतर जबाब मिलेंगे। तो आप इन तीनो तरीको से डिजिटल मार्केटिंग सीख सकते।
डिजिटल मार्केटिंग के कोर्स इंडिया में (digital marketing course in india)
देखिये बैसे तो आपको डिजिटल मार्केटिंग से सम्बंधित इंटरनेट पर बहुत सारे short term और long term course available मिल जाएंगे। लेकिन यहाँ पर मै आपके साथ सिर्फ 2 चीजें शेयर करूँगा।
1 Course by Google
2 Course by Skill India
1 Course by google :- डिजिटल मार्केटिंग के कोर्स गूगल भी कराता है और साथ में इस कोर्स का Certificate भी दिया जाता है कोर्स हिंदी और अंग्रेजी दोनों में हो सकते हैं।
तो गूगल द्वारा डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स करने के लिए सबसे पहले आपको learn digital with google लिखकर गूगल पर सर्च करना है, उसके बाद आपको Fundamental Of Digital Marketing पर क्लिक करना है और ईमेल आईडी से अपना अकाउंट बनाना है। बस अब आपको अपनी इच्छानुसार जानकारी भरनी है। गूगल द्वारा फ्री और paid दोनों तरीके के कोर्स उपलब्ध है आप जो चाहें वो कोर्स कर सकते हैं।
2 Course By Skill India :- भारत सरकार भी अब skill development की और कदम बढ़ा रही है स्किल इंडिया के तहत कई सारे कोर्स उपलब्ध हैं जिनमे से एक है डिजिटल मार्केटिंग ये कोर्स बिल्कुल फ्री में उपलब्ध है जिनकी समय सीमा 60 दिन रखी गई है 60 दिन बाद आपको certificate भी दिया जाएगा। तो Skill India द्वारा डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स करने के लिए सबसे पहले आपको Skill India NSDC लिखकर गूगल पर सर्च करना है, उसके बाद आपको पहली वेबसाइट पर क्लिक करना है और ईमेल आईडी से अपना अकाउंट बनाना है। बस अब आपको अपनी इच्छानुसार जानकारी भरनी है। बस फिर आप lecture को देख सकते हैं।
इंडिया के टॉप डिजिटल मार्केटर की लिस्ट (top digital marketer in india)
आप जानना चाहते होंगे की हमारे इंडिया के टॉप डिजिटल मार्केटर कौन हैं तो यहाँ हमने नीचे कुछ नाम दिए हैं तो आप एक एक करके गूगल पर इनके बारे सर्च करिये आपको इनके बारे में सारी डिटेल मिल जायेगी।
Sourav Jain
Mridul Kabra
Ananthanarayan V
Prashant Naidu
Himanshu Arora
Lakshmipati Bhatt
Jitendra Vaswani
Jainendra Singh
Aaditya Gupta
Prateek Sah
Sourabh Bhatnagar
Umer Qureshi
डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार (type of digital marketing)
Email Marketing :- इसका नाम सुनकर ही आपको समझ आ रहा होगा की यहाँ पर हम ईमेल का बिज़नेस करेंगे जैसे हमने बहुत सारी ईमेल इक्कठी की और हमने वो ईमेल किसी कंपनी को बेच दी या हमने अपने कुछ प्रचार प्रसार के लिए उन ईमेल को इक्कठा किया। जैसे आप देखते हैं की आपने कभी उस प्लेटफार्म पर अपना खाता नहीं बनाया लेकिन फिर भी आपको उनके ईमेल नोटिफिकेशन रोज आते हैं तो इसी को बोलते हैं ईमेल मार्केटिंग। किसी व्यक्ति ने हमारी ईमेल collect की और उसने उस प्लेटफार्म के साथ हमारी ईमेल शेयर की जिसके लिए उसे कुछ पैसे मिले। आप चाहे तो आप भी ये काम कर सकते हैं और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
Affiliate Marketing :- इसका मतलब होता है कि आपको अपना बिज़नेस नहीं करना है बल्कि किसी कंपनी
के प्रोडक्ट्स को बेचना है इसके लिए आपको उस कंपनी से अप्रूवल लेना होता है जिससे वह कंपनी आपको अपने प्रोडक्ट की लिंक देती है जिससे आप उस कंपनी के प्रोडक्ट्स को सेल कर सकते है 'प्रोडक्ट सेल करने पर अच्छा खासा प्रॉफिट कमीशन के तौर पर मिलता है वह कंपनी आपको 2% से लेकर 8०% तक कमीशन दे सकती है इस प्रकार बिना किसी लागत के आप अच्छा खासा कमीशन घर बेेठे ही अपने मोबाइल से कमा सकते हैं।
इनमे से कुछ एफिलिएट प्लेटफॉर्म ये हैं - 1 click bank (20-100% commission)
2 fiverr (20-80% commission)
3 amazon (1-10%commission) etc.
PPC(Pay Per Click) :- इसमें आपको किसी advertisement पर या किसी लिंक पर क्लिक करवाना होता है जिसके लिए आपको पर क्लिक का पैसा दिया जाता है इसमें भी आपको अलग अलग कंपनियों से अप्रूवल लेना होता है। इसमें किसी भी लिंक पर क्लिक करवाने के अधिकतम 1 डॉलर भी मिल सकते है। इस प्रकार बिना किसी लागत के आप अच्छा खासा पैसा घर बेेठे ही अपने मोबाइल से कमा सकते हैं।
SEO(Search Engine Optimization) :- इसमें आपको सबसे पहले पता होना चाहिए की सर्च इंजन होता क्या है? हम सबसे ज्यादा google का उपयोग करते है. google एक सर्च इंजन है। जिसमे आप कोई भी प्रश्न करते है तो वह आपका उत्तर उस प्रश्न में किये गए कीबर्ड के आधार पर देता है तो आपको इन्ही कीबर्ड को सीखना है की यूजर किस प्रकार के कीबर्ड का उपयोग करता है इसे ही हम SEO कहते हैं। अगर आप यह चीज सीख गए तो आप SEO एक्सपर्ट बन सकते हैं और आप एक सफल ब्लॉगर बन सकते हैं।
Social Media Marketing:- सोशल मीडिया के माध्यम से आप अपने बिज़नेस का प्रचार प्रसार बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। आपको पता ही होगा की देश में सबसे ज्यादा यूजर सोशल मीडिया पर ही एक्टिव होते हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से आप यह सीख सकते हैं, की यूजर अपनी रूचि किन चीजों में रखता है। उसी प्रकार की चीजों को आप अपने बिज़नेस में शामिल कर सोशल मीडिया पर उन प्रोडक्ट्स की लिंक प्रसारित (promote) कर सकते है।
Content Marketing :- content marketing का अर्थ है, अपने कंटेंट को बेचना। इसमें आप आर्टिकल लिखकर अपने आर्टिकल को प्रमोट कर सकते हो, या आपके पास वेबसाइट नहीं है तो आप अपने आर्टिकल को बेच सकते हो। इसमें शर्त बस यह है की आपके आर्टिकल का कंटेंट अच्छा होना चाहिए। आपका कंटेंट SEO फ्रेंडली होना चाहिए। अगर आप किसी वेबसाइट के लिए आर्टिकल लिखना चाहते है, तो आप उस वेबसाइट के लिए काम कर सकते हैं। ऐसी वेबसाइट आपको एक आर्टिकल का 500 से 1000 रूपए तक दे सकती हैं। अगर आपके पास वेबसाइट नहीं है तो paid for article आपके लिए सबसे अच्छा प्लेटफार्म रहेगा।
विश्व के टॉप डिजिटल मार्केटर की लिस्ट (world top digital marketer)
ये लिस्ट विश्व के टॉप डिजिटल मार्केटर की लिस्ट है, आप एक एक करके गूगल पर इनके बारे सर्च करिये आपको इनके बारे में सारी डिटेल मिल जायेगी।
Neil Patel
Allen Gannet
Jay Baer
Jorn Lyseggen
Ann Smarty
Crick Ducker
Shay Rawbottom
Goldie Chan
Dharmesh Sah
Duane Forrester
Amber Naslund
दोस्तों आर्टिकल अच्छा लगा हो तो आर्टिकल को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और अगर कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछें।
Comments
Post a Comment