how to remove Facebook access permission from third party app/website

कौन कौन सी एप्लीकेशन कर रही हैं आपका फेसबुक अकाउंट यूज़ ऐसे जाने 

Facebook तो सभी चलाते होंगे, मै भी ये कैसा सवाल पूछ रहा हूँ देश में सबसे ज्यादा लोग तो Facebook Instagram और what's app  पर ही अपना समय खर्च करते हैं। 
अब आये दिन हमें खबर सुनने को मिलती है की इनका फेसबुक खाता हैक हो गया या इनका फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड किसी ने बदल दिया है, क्या आपने कभी ये जानने की कोशिश की है की आखिर ये सब क्यों होता है। शायद ही  आपको पता हो तो चलिए हम बताते हैं। 
जब आप किसी अन्य थर्ड पार्टी प्लेटफार्म में साइन इन (sign in) करते हैं तो वहां पर आपको मोबाइल नंबर, फेसबुक अकाउंट, गूगल अकाउंट आदि से लॉगिन करने के लिए कहा जाता है या खाता बनाने के लिए कहा जाता है तो आप अपने फेसबुक अकाउंट को चुनते  हैं या गूगल अकाउंट को चुनते हैं।  


 अब कई लोग होते हैं जो इन समस्याओं का सामना करते हैं और अपना फेसबुक अकाउंट ही डिलीट कर देते है तो आपको ऐसा  कुछ नहीं करना है आपको सिर्फ जो में स्टेप (step)बता रहा हूँ उनको फॉलो (follow) करना है। 

देखिये फेसबुक (facebook) का इस्तेमाल करने वाले तो बहुत सारे लोग हैं लेकिन वो सही से उसका यूज़ (use) नहीं करते हैं वे सिर्फ फेसबुक(facebook) पर किसी फोटो को लाइक(like) करना जानते हैं या अपने दोस्तों से चैटिंग (chatting) करना जानते हैं.


वेबसाइट और एप्लीकेशन क्यों करती हैं फेसबुक अकाउंट एक्सेस ?


तो इसके Solution के पहले हम जान लेते हैं की आखिर ये एप्लीकेशन या वेबसाइट (Application or Website) आपके फेसबुक अकाउंट (Facebook Account) का यूज़ (use) क्यों करती हैं। कुछ एप्लीकेशन या वेबसाइट (application or webiste) होती हैं जो आपके फ्रेंड्स रिपोर्ट (friends report) को एक्सेस (access)करती हैं जैसे की आपके दोस्तों में से कौन वह एप्लीकेशन या वेबसाइट (application or webiste) को यूज़ (use) कर रहे है, और अगर कोई भी उस प्लेटफार्म का यूज़ (use) नहीं करता है तो वह वेबसाइट या एप्लीकेशन (website or application) आपके friends home feed में automatically पोस्ट करती जाती है जिससे वह पोस्ट आपके मित्रो तक पहुँचती है और वो भी उस प्लेटफार्म का यूज़ (use) करने लगते हैं इससे उस वेबसाइट की नेटवर्किंग (website networking) अच्छी होती जाती है। 

अब हम इसका second तरीका देख लेते हैं की आखिर ये वेबसाइट और एप्लीकेशन फेसबुक अकाउंट को एक्सेस क्यों करती हैं ?
तो इसका कारण है की आप फेसबुक पर क्या क्या यूज़ करते हो या आपके जो मित्र हैं वो क्या क्या यूज़ करते हैं आपकी सारी एक्टिविटी पर नजर रखते हैं। और फिर आपको उसी प्रकार के रिजल्ट दिखाई देते हैं। 
कोई भी वेबसाइट या एप्लीकेशन आपका यूजर आईडी (user id), दोस्तों का नेटवर्क (friends), आपकी प्रोफाइल (profile)और भी चीजें जो फेसबुक द्वारा पब्लिक रखी जाती हैं।  

मोबाइल से पता करें कौन सी एप्लीकेशन कर रही हैं फेसबुक अकाउंट एक्सेस ?

(Remove  Facebook Account Acces From Mobile)



सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में फेसबुक एप्लीकेशन या वेबसाइट को ओपन कर लेना है और इन तीन लाइन पर क्लिक करना है। 


अब आपको थोड़ा नीचे जाना है वहां पर आपको सेटिंग का ऑप्शन दिखाई देगा आपको सेटिंग पर क्लिक करना है।      



अब आपको एप्लीकेशन और वेबसाइट वाला ऑप्शन दिख रहा होगा आपको उस पर क्लिक करना है। 


अब यहाँ आपको तीन टाइप्स दिख रहे हैं जहा पर आपको फेसबुक से लॉग इन किया है वाला ऑप्शन चुनना है तो यहाँ आपको नीचे वाले ऑप्शन नहीं चुनना पड़ेगा इसी ऑप्शन से सारा काम बन जाएगा। 


अब आपको बंद करें या close के ऑप्शन पर क्लिक करना है तो उसके बाद कोई भी वेबसाइट या एप्लीकेशन आपके फेसबुक अकाउंट को एक्सेस नहीं कर पाएगी जब तक आप स्वयं इस परमिशन को चालू ना कर दें। 

लैपटॉप या डेस्कटॉप में फेसबुक एक्सेस को कैसे रिमूव करें ?

(How To Remove Facebook Account Access Permission From Third Party App/Website on Laptop/Computer)


सबसे पहले आपको अपने लैपटॉप या कंप्यूटर के ब्राउज़र में फेसबुक अकाउंट  को ओपन कर लेना है और उसके बाद आपको राइट साइड (right side) एक नीचे दी गई फोटो जैसा कुछ दिखाई देगा। 
आपको तीर(list) वाले बटन पर क्लिक करना है और सेटिंग और प्राइवेसी पर क्लिक करके सेटिंग पर क्लिक करना है।  


अब आपके लिए app and website वाले ऑप्शन को चुनना है जैसा की नीचे फोटो में दिखाया गया है। 


अब आपके लिए कुछ एप्लीकेशन दिखाई देंगी जो आपके फेसबुक अकाउंट का यूज़ कर रही थीं तो आप नीचे देख सकते है की ये कुछ एप्लीकेशन हैं जो मेरे फेसबुक अकाउंट को एक्सेस कर रही थीं। 
तो आपके लिए कुछ भी नहीं करना है उन एप्लीकेशन पर आपको टिक (निशान लगा देना है ) कर देना है और remove पर क्लिक कर देना है। 


अगर आपके लिए देखना है की पहले कौन कौन सी एप्लीकेशन या वेबसाइट आपके फेसबुक अकाउंट को एक्सेस कर रही थी तो आप Experied पर क्लिक करके देख सकते हैं। 

तो दोस्तो आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें और कोई प्रश्न हो तो कमेंट करके जरूर पूछें।  


FAQ (Frequently Asked Question)


1  प्रश्न :  फेसबुक प्रोफाइल लॉक है क्या तब भी एप्लीकेशन फेसबुक अकाउंट एक्सेस करती हैं ?

उत्तर :   जी हाँ क्यों की उन्हें आप ही परमिशन देते हो फेसबुक प्रोफाइल लॉक सिर्फ उनके लिए दिखाई देता है जो आपके मित्र नहीं हैं मित्र बन जाने पर उन्हें आपकी प्रोफाइल दिखने लगती है। 

2  प्रश्न :  फेसबुक अकाउंट से लॉग आउट कर दिया क्या अब भी हमारा फेसबुक अकाउंट एक्सेस होगा ?

   उत्तर :  जी हाँ, क्यों की आपने फेसबुक से लॉग आउट किया है जो की आप कभी ना कभी लॉग इन करेंगे और बैसे भी फेसबुक से लॉग आउट आपने किया है एप्लीकेशन तो अपना काम जारी रखेगी। 

3  प्रश्न :  फेसबुक अकाउंट को एक्सेस से बचने का क्या उपाय  है ?

    उत्तर :  आप ऊपर दी गई स्टेप को सही से पूरा कीजिये 100 % आपका अकाउंट safe रहेगा। 

4  प्रश्न : क्या फेसबुक अकाउंट एक्सेस होने से हमारा फेसबुक अकाउंट हैक हो सकता है ?

   उत्तर :  जी हाँ बिलकुल हो सकता है अगर आपने उस एप्लीकेशन पर जाकर अपना फेसबुक अकाउंट लॉगिन किया है तो 99 % हैक हो सकता है क्यों की कुछ एप्लीकेशन आपका लॉगिन आईडी और पासवर्ड अपने स्टोरेज में सेव कर लेते हैं वो भी आपको पता तक नहीं चलेगा। 

5  प्रश्न :  हम फेसबुक से एप्लीकेशन एक्सेस परमिशन को बंद कर देंगे फिर हमारा अकाउंट एक्सेस तो नहीं होगा ?

    उत्तर :  जब तक आप वापस आकर इस परमिशन को on नहीं कर देते तब तक परमिशन बंद रहेगी। 








Comments