इन 10 तरीके से student कमा सकते हैं रोजाना 500 से 1000 रूपये

 इन 10 तरीके से student कमा सकते हैं रोजाना 500 से 1000 रूपये 

अगर आप Student हैं या Housewife हैं, तो इस आर्टिकल में, मै जो आपको 10 तरीके बता रहा हूँ  आप यदि उन तरीकों को फॉलो करते हैं तो आप रोजाना 500 से 1000 रूपये बिल्कुल आसानी से कमा सकते हैं बस आपको तरीकों को अच्छे से पढ़ना है उसके बाद आपको उन तरीकों को सीखना है और फिर जाकर आप सभी तरीके चाहें तो सभी तरीके फॉलो कर सकते हैं नहीं तो इनमे से कोई भी तरीका जो आपको पसंद हो उसको आप फॉलो कर सकते हैं। 

जितने भी 10 तरीके हैं उनमे से 8 तरीके without investment हैं, और बाकी 2 तरीके कुछ investment  के हैं, लेकिन सभी तरीके आपको कुछ ना कुछ जरूर सिखाकर जाएंगे और आप इस आर्टिकल में मेरी Guarantee है कुछ  ना कुछ नया जरूर नया सीखेंगे इसलिए आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें।  

यहाँ पर मै आपको 5 तरीके ऐसे बताऊंगा जहाँ आपकी earning डॉलर में होगी और 5 तरीके ऐसे हैं जहाँ आपकी earning indian rupee में होगी। अब आप हमें कमेंट करके जरूर बताना की कौन सा तरीका best है और किस तरीके में सबसे ज्यादा earning होगी।  


10 तरीके बताने से पहले मै आपसे एक बात कहना चाहूंगा की आप अपनी किसी भी skill को develop करिये अगर आपके पास skill है तो ही आपकी market में value है नहीं तो फिर आप कुछ भी नहीं हैं अगर आप बिना skill के हैं तो आज के समय में आपका बेरोजगार होना 100% तय है। इसलिए सबसे पहले आप अपनी skill को develop कीजिये। 



10 ways to earn money online for students  

अगर आपकी रूचि लिखने में है तो आप Blog बना सकते हैं। अगर आपकी रुचि Public speaking की है तो आप Youtube शुरू कर सकते हैं। अगर आपके पास skill है तो आप Frelancing शुरू कर सकते हैं। अगर आपके पास Social Media पर Followers हैं तो आप Affiliate Marketing कर सकते हैं। 

    1 Blogging से पैसे कैसे कमाए ?


    सबसे पहले हम जान लेते हैं की आखिर Blogging है क्या ? आप गूगल पर कभी प्रश्न search करते हैं तो आपको आपके प्रश्न से सम्बंधित बहुत सारे Result दिखाई देते हैं जो की होती हैं वेबसाइट या ब्लॉग। अब आप किसी भी वेबसाइट पर क्लिक करते हैं तो आपको आपके प्रश्न से सम्बंधित प्रश्नों के उत्तर मिलते हैं जिसे हम बोलते हैं ब्लॉग पोस्ट या आर्टिकल। आपको अपनी वेबसाइट / ब्लॉग बनाना है और उस पर आपको आर्टिकल लिखना है। अब आप सोच रहे होंगे की वेबसाइट बनाने के लिए coding सीखनी पड़ेगी और वेबसाइट बनाने के लिए पैसा भी लगेगा। तो ऐसा कुछ नहीं है आप खुद की वेबसाइट फ्री में बना सकते हो वो भी अपने मोबाइल से। इसमें आपके लिए सिर्फ Domain (.com, .in, .org, .edu.in, .xyz, etc.) खरीदने के लिए पैसे लगेंगे। जो की बहुत सस्ते  मिल जाते हैं । 


     Blogger कितने तरीके से पैसे कमा सकता है ?

    अगर आप ब्लॉगर हैं तो आपको जरूर पता होगा की 1 ब्लॉगर कितने तरीके से पैसे कमा सकता है ? अगर आपको नहीं पता है तो चलिए हम आपको बताते हैं। 

    a) Google Adsense :- सबसे पहले हम जान लेते  हैं की Google Adsense क्या है? जब भी आप गूगल पर किसी वेबसाइट को open करते हैं तो आपने देखा होगा की किसी किसी वेबसाइट पर ad दिखाई देती हैं। आपने youtube पर भी video के बीच में Ad को देखा होगा तो ये Advertisement दिखाने के लिए आपको Google Adsense का approval लेना होगा जिसकी कुछ शर्तों पर आपके Youtube चैनल को या आपकी Website को खरा उतरना होता है। तो हम मान लेते हैं की आपको adsense का approval मिल गया तो जो भी आपकी वेबसाइट पर या यूट्यूब वीडियो पर Ad होगी और कोई भी उस Ad पर क्लिक करेगा तो आपको उसका पैसा डॉलर में दिया जाएगा। जैसे कभी कभी 1 क्लिक का $0.02 / $0.2 / $1 तक दिया जाता है। तो ब्लॉगर की कमाई का सबसे बड़ा तरीका और पहला तरीका यही है।  

    b) Affiliate Marketing :- तो एक ब्लॉगर की  कमाई का ये दूसरा सबसे बड़ा तरीका है। Affiliate Marketing में आपको किसी दूसरी कंपनी के Product को आपको Sell करना होता है जिसके लिए आपको 1 से 100% तक का कमीशन दिया जाता है आपकी earning डॉलर में होगी। 

    1. Click bank में आपको वेबसाइट के Tools और कुछ डिजिटल प्रोडक्ट होते हैं  जिन्हे आप बेचकर  20  से 100% तक कमीशन कमा सकते है जो की डॉलर में  होता है।

      2. Fiver में भी आपको वेबसाइट के Tools और कुछ डिजिटल प्रोडक्ट  होते हैं  जिन्हे आप बेचकर 20  से 100% तक कमीशन कमा सकते  है जो की डॉलर में  होता है।

    3. Amazon ये आप भी जानते हैं अगर आप Amazon के प्रोडक्ट को बेचते हैं  तो आप 1 से 10% कमीशन कमा सकते हैं। 

    c) Brand Promotion :- Brand Promotion में आप समझ पा रहे होंगे की कोई भी कंपनी है जो अपने प्रोडक्ट का प्रचार करवाना चाहती है जिसे हम बोलते हैं Sponsership तो एक ब्लॉगर उस कंपनी के बैनर को अपनी वेबसाइट में जोड़ता जिसका वो चार्ज कर सकता है और अच्छी खासी कमाई कर सकता है। 

    d) link Placing :- link placing का मतलब होता है की मैंने किसी दुसरे ब्लॉगर के ब्लॉग की लिंक अपने ब्लॉग में लगा दी या किसी गेम,वेबसाइट की लिंक लगा दी तो एक ब्लॉगर इसका भी चार्ज कर सकता है और अच्छा खासा पैसा कमा सकता है। 

    e) Website selling :- अगर आपकी वेबसाइट Adsense Approved है लेकिन आपकी वेबसाइट पर visitor नहीं आ रहे हैं तो आप अपनी वेबसाइट को बेच सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं और बाद में आप ऐसी ही दूसरी वेबसाइट बना सकते हैं। 

    2 Youtube से पैसे कैसे कमाए 

    अगर आप जानना चाहते हैं की यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं तो धयान से पढ़ना। देखिये सबसे पहले तो आपको यूट्यूब चैनल बनाना पड़ेगा जो की बेहद ही आसान है। अब आपको रोज 1 वीडियो डालनी है जिस भी विषय में आपकी रूचि हो। आप वीडियो डालते गए फिर आपके 1000 subscriber हो गए और 4000 घंटे का Watchtime भी हो गया। फिर जाकर आप अपने यूट्यूब चैनल को Monetization के लिए अप्लाई कर सकते हैं। अब होगी आपकी कमाई लेकिन अगर 1000  subscriber हो गए और 4000 घंटे का Watchtime पूरा नहीं हुआ है उसके लिए आप सीधा मुझसे संपर्क करें मै आपकी मदद करूँगा पैसे कमाने में बिलकुल फ्री में। 

    एक Youtuber कितने तरीके से पैसे कमा सकता है 

    a) Google Adsense :- आपको पता ही होगा की Youtube video में Ad दिखाने के लिए आपके पास 1000 Subscriber और 4000 घंटे का Watch Time होना जरूरी है। अब आपकी यूट्यूब वीडियो पर Ad होगी और कोई भी उस Ad पर क्लिक करेगा या सिर्फ Ad को देखेगा  तो आपको उसका पैसा डॉलर में दिया जाएगा। जैसे कभी कभी 1000 view का  $1 तक दिया जाता है। तो Youtuber की कमाई का सबसे बड़ा तरीका और पहला तरीका यही है। अलग अलग  केटेगरी की videos के लिए अलग अलग पैसे दिए जाते हैं। 

    b) Affiliate Marketing :- तो एक Youtuber की  कमाई का ये दूसरा सबसे बड़ा तरीका है। Affiliate Marketing में आपको किसी दूसरी कंपनी के Product को आपको Sell करना होता है जिसके लिए आपको 1 से 100% तक का कमीशन दिया जाता है आपकी earning डॉलर में होगी।

     1. Click bank में आपको वेबसाइट के Tools और कुछ डिजिटल प्रोडक्ट होते हैं  जिन्हे आप बेचकर  20  से 100% तक कमीशन कमा सकते है जो की डॉलर में  होता है।

     2. Fiver में भी आपको वेबसाइट के Tools और कुछ डिजिटल प्रोडक्ट  होते हैं  जिन्हे आप बेचकर 20  से 100% तक कमीशन कमा सकते  है जो की डॉलर में  होता है।

     3. Amazon ये आप भी जानते हैं अगर आप Amazon के प्रोडक्ट को बेचते हैं  तो आप 1 से 10% कमीशन कमा सकते हैं। 

    c) Brand Promotion :- Brand Promotion में आप समझ पा रहे होंगे की कोई भी कंपनी है जो अपने प्रोडक्ट का प्रचार करवाना चाहती है जिसे हम बोलते हैं Sponsership तो एक Youtuber उस कंपनी के प्रोडक्ट की वीडियो बना सकता है और जिसका वो चार्ज कर सकता है और अच्छी खासी कमाई कर सकता है। 

    d) link Placing :- link placing का मतलब होता है की मैंने किसी game app की लिंक अपने डिस्क्रिप्शन में लगा दी या किसी वेबसाइट की लिंक लगा दी तो एक यूटूबर इसका भी चार्ज कर सकता है और अच्छा खासा पैसा कमा सकता है। 

    e) Channel selling :- देखिये अगर आपके चैनल ने यूट्यूब Monetization के सिस्टम को success कर लिया है या आपके चैनल पर लाखों में Follower हैं तो आप अपना यूट्यूब चैनल बेच सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।  

    f) Blog Create करके :- अगर आप टेक्नोलॉजी, खाना रेसेपी, ट्रेवलिंग आदि से सम्बंधित वीडियो डालते हैं तो आप इसका ब्लॉग भी बना  और उन वीडियो का आर्टिकल में conversation करके भी पैसा कमा सकते हैं क्यों की ब्लॉग पर भी ad चलती हैं। 

    3 Ad Posting से पैसे कैसे कमाए 

    आप जब भी कोई प्रश्न गूगल पर सर्च करते हैं तो सबसे पहले Ad दिखाई देती हैं फिर जाकर आपके लिए वेबसाइट दिखाई जाती हैं जिनमे आपके प्रश्नो के उत्तर होते हैं। तो आप Ad Posting का काम भी कर सकते हैं और अच्छा पैसा बना  सकते हैं ऐसी हजारों वेबसाइट हैं जो Advertisement का काम करती हैं अगर आप भी ये सीखना चाहते हैं तो आपको इन कंपनियों से अप्रूवल लेना होता है। इसके बाद आप साधारण उनके Banner के Material को  कॉपी-पेस्ट करके पैसे कमा सकते हैं यहाँ पर हर एक एक्टिविटी का अलग पैसा है क्लिक का अलग डाउनलोड का अलग और रजिस्ट्रेशन का अलग पैसा मिलता है। 

    4 Glow road से 15% कमीशन कैसे कमाए 

    ये एक ऐसा तरीका है जहां अगर आपके Social Media पर Follower अच्छे खासे हैं तो आप इनके Product की लिंक अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म  पर शेयर कर सकते हैं और 15% कमीशन हर प्रोडक्ट पर कमा सकते हैं। इसकी ख़ास बात ये है की आप इसमें खुद का  Margin लगा सकते हैं। इससे आप मनचाहा पैसा कमा  सकते हैं।  

       


    5 Freelancing से पैसे कैसे कमाए 

    अगर आपके पास Skill है और आप अपनी Skill को दिखा नहीं पा रहे हैं तो आप इसकी मदद से अपनी स्किल को बेच सकते हैं और अच्छा खासा पैसा  कमा सकते हैं इसके लिए  कई सारे प्लेटफार्म  उपलब्ध हैं। आप कोई भी स्किल को डेवलप करें और अगर  किसी को आपकी स्किल से सम्बंधित जरूरत होगी वो आपसे संपर्क करेगा और आपके काम के पैसे भी देगा। इसलिए Improve Your Skills . अब आगे जाकर जिनके पास स्किल है वही उस नौकरी का हकदार होगा और जिसके पास स्किल नहीं है वो बेरोजगार होने बाला है।  

    6 Data Recover करके पैसे कैसे कमाए 

    आपने यूट्यूब पर कई सारी वीडियो Data Recovery से सम्बंधित देखी होंगी जैसे deleted call Recording को recover कैसे करें आदि। तो आप इसे आसानी से सीख सकते हैं। कई सारे Software ऐसे होते हैं जिनकी Membership आपको खरीदनी पड़ेगी और वो software 100% आपका Data Recover करके देंगे। तो आप इस तरीके से भी पैसे कमा सकते हैं। 

    ये भी पढ़ें -

    7 Online Form Filling, Registration और Fee Payment करके पैसे कैसे कमाए 

    अगर आप Student हैं तो ये तरीका आपके लिए बहुत ही कमाल का है। आप अपने कॉलेज के रजिस्ट्रेशन फीस भरने और कई सारे काम जो की Cyber Caife में होते हैं। आप ये सब काम अपने मोबाइल से कर सकते  हैं सबसे अच्छी बात तो ये है की आपको Customer आपकी Class में ही  मिल जाएंगे। और इस तरीके से भी आप अच्छा खासा पैसा कमा  सकते हैं। 

    8 Affiliate Marketing करके पैसे कैसे कमाए 

    तो एक ब्लॉगर और यूटूबर की  कमाई का ये दूसरा सबसे बड़ा तरीका है। Affiliate Marketing में आपको किसी दूसरी कंपनी के Product को आपको Sell करना होता है जिसके लिए आपको 1 से 100% तक का कमीशन दिया जाता है आपकी earning डॉलर में होगी।
     1. Click bank में आपको वेबसाइट के Tools और कुछ डिजिटल प्रोडक्ट होते हैं  जिन्हे आप बेचकर  20  से 100% तक कमीशन कमा सकते है जो की डॉलर में  होता है।
     2. Fiver में भी आपको वेबसाइट के Tools और कुछ डिजिटल प्रोडक्ट  होते हैं  जिन्हे आप बेचकर 20  से 100% तक कमीशन कमा सकते  है जो की डॉलर में  होता है।
     3. Amazon ये आप भी जानते हैं अगर आप Amazon के प्रोडक्ट को बेचते हैं  तो आप 1 से 10% कमीशन कमा सकते हैं। 

    Note: 1. Amazon Affiliate मार्केटिंग Account जिस Device में बना हो उस Device से प्रोडक्ट आर्डर नहीं कर सकते। 2. कभी भी Amazon Affiliate Marketing करते समय प्रोडक्ट की लिंक What's app,Facebook आदि जगह शेयर मत करना नहीं तो कमीशन नहीं मिलेगा और अकाउंट भी ब्लॉक कर देते हैं।  

    9 Per Refferal 500 रूपये कैसे  कमाए 

    अगर आप 500 रूपये प्रत्येक रेफरल का कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Demat Account खोलना पड़ेगा जिसके लिए आपको आधार कार्ड, हस्ताक्षर, पैन कार्ड और आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए।  फिर जाकर आप 500 रूपये प्रत्येक रेफरल का कमा सकते हैं। अब आपको लग रहा होगा की ये सब कौन करेगा इसके लिए मै आपको 1 आईडिया देता हूँ। आप जिसका भी डीमैट खाता खोलें उसको बोले की मै तुम्हे 200 रूपये दूंगा मै तुम्हारा account खोल रहा हूँ।  फिर देखो कौन नहीं खुलवाता फिर आपको 300 मिलेंगे। 

    10 AEPS (Aadhar Enable Payment System) से Money Withdraw करके पैसे कैसे कमाए 

    आपने बाजार में देखा होगा की लोग आधार कार्ड से पैसे निकलने का काम करते हैं। आप भी ये काम आसानी से कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको 3चीजों की जरूरत पड़ेगी पहली है Biometric Device, दूसरी चीज है AEPS प्लेटफार्म और उसकी Membership और तीसरी और आखिरी चीज है आपके पास Cash होना चाहिए तभी तो आप ग्राहक को पैसे withdraw करके दोगे। अगर आपके पास Cash नहीं है तब भी आप ये काम कर सकते हैं इसके लिए आपको पहले ग्राहक के खाते से पैसे निकालना होगा और फिर आपको बैंक से पैसे निकालना होगा। आपको पता ही होगा की बाजार में  आधार कार्ड से पैसे निकालने का 1-2% चार्ज लिया जाता है। और बैसे भी आजकल कोई बैंको में लाइनों में नहीं लगना चाहता। 






    दोस्तों आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर  जरूर करें। 

    Comments