Free Me Website Kaise Banaye

     ब्लॉग/वेबसाइट क्या है? ब्लॉग का अर्थ | ब्लॉग किसे कहते हैं ? (What Is Blog/Website) 

    ब्लॉग क्या है ? क्या आपने कभी जानने की कोशिश की शायद नहीं। आये दिन आपने देखा होगा की जब कभी आपके मन में कोई प्रश्न आता है तो आप सीधे गूगल पर सर्च करने लगते हैं और फिर आपको गूगल पर कई सारी वेबसाइट दिखाई देती हैं। ऐसी वेबसाइट जिसमे आपके प्रश्नो के उत्तर पाए जाते हैं उन्हें ब्लॉग कहते हैं। 

    ब्लॉगिंग क्या है? (What is blogging)


    अगर हम इसे सुन्दर और सरल शब्दों में व्यक्त करें तो ब्लॉग एक ऐसा माध्यम हैं जहां पर लोग अपने विचार, अपना ज्ञान, आदि लेख के माध्यम से साझा करते हैं। अगर आप जानना चाहते हैं की फ्री में वेबसाइट कैसे बनाये ? तो आप आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें। 

    वेबसाइट/ब्लॉग के प्रकार (Types Of Blogging)


    1. व्यक्तिगत ब्लॉग (Personal Blog) 
    2. खाना बनाने की विधि (food blog)
    3. घूमने जाना या किसी जगह के बारे में (travel blog)
    4. कैसे सजें (fashion blog)
    5. किसी समान की प्रतिक्रिया (product review blog)
    6. कैसे कमाए, लोन कैसे लें (finance blog)
    7. क्या खाएं (lifestyle blog)




    Website Kaise Banaye Hindi Me Free

    आज की इंटरनेट की इस दुनिया में ब्लॉग बनाकर पैसे कमाना बहुत ही आम बात रह गयी है अब हर कोई अपना कम से कम 1 ब्लॉग तो बनाकर रखे ही हैं, और कुछ लोग अपने ब्लॉग से अच्छा खासा पैसा भी कमा रहे हैं। लेकिन हमने पाया की अभी भी कई लोग ऐसे हैं जिनको  ये भी नहीं पता  की ब्लॉग कैसे बनाया जाता है ? आप चाहे तो अपने मोबइल से ब्लॉग बना सकते हैं। अगर आप कंप्यूटर प्रोग्रामिंग भाषा में अपना ज्ञान रखते हैं तो आप Html की मदद से भी वेबसाइट बना सकते हैं।  

    Blogger Par Free Website Kaise Banaye

    सबसे पहले आपको गूगल पर सर्च करना है Blogger.com . अब आपके सामने कुछ 👇 ऐसा दिखाई देगा। 



    अब आपको Create Your Blog पर क्लिक करना है। 
    अगर आपका ब्लॉग पहले से है और आप दूसरा ब्लॉग बनाना  चाहते हैं तो आपको New Blog बाले  ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसा आपको नीचे बताया गया  है। 


    अब आपके लिए अपने ब्लॉग का नाम डालना है। आप ब्लॉग के लिए अच्छा सा नाम पहले से  सोचकर रखना। नाम डालने के बाद next पर क्लिक करना है। 


    अब आपको अपने ब्लॉग का एड्रेस चेक करना है। ब्लॉग एड्रेस से ही लोग आपकी वेबसाइट/ब्लॉग पर विजिट करेगा। जैसे मेरी वेबसाइट का एड्रेस है crypticjava . अब आपको next पर क्लिक करना है। 


    अब आप अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिखकर पोस्ट पब्लिश कर सकते हैं। 


    लो आपका ब्लॉग बनकर तैयार है अब अगर आप अपने ब्लॉग के लिए डोमेन खरीदना चाहते हैं तो  आप यहाँ क्लिक करें।

    WordPress Par Free Me Website Kaise Banaye 

    WordPress पर वेबसाइट बनाने के लिए सबसे पहले आपको गूगल पर सर्च करना है Wordpress.com . अब आपको नीचे फोटो दिखाई दे रही है जैसा की उसमे लिखा है Start Your Website आपको उस पर क्लिक करना है। 


    जैसे ही आप start your blog पर क्लिक करेंगे उसके बाद आपको WordPress पर अपना ईमेल एड्रेस और पासवर्ड डालकर अकाउंट क्रिएट कर लेना है। 


    अब यहाँ आपको अपना वेबसाइट / ब्लॉग एड्रेस सर्च करना है की आपका वेबसाइट एड्रेस उपलब्ध है या नहीं। 


    अब आपको अपनी वेबसाइट का एड्रेस डोमेन के साथ चुनना है।  जिस भी डोमेन को आप लेना चाहते हैं सेलेक्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें  



    अब आपके लिए वर्डप्रेस होस्टिंग के प्लान को चुनना है। चुने पर क्लिक करें और आपकी वेबसाइट बनकर तैयार है। 


    अब आप पोस्ट लिखकर पब्लिश कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं। 

    Google Site Se Free Me Website Kaise Banaye

    गूगल साइट से वेबसाइट बनाने के लिए सबसे पहले आपको गूगल पर सर्च करना है गूगल साइट। अब आपको जिस प्रकार नीचे फोटो में दर्शाया गया है कुछ उसी तरह दिखाई देगा। 



    अब अगर आपको थीम सेलेक्ट करना है आप  किसी भी थीम को चुन सकते हैं। 
    अब आपको जैसा नीचे फोटो में दिखाई दे रहा है insert tab की मदद से आप टेक्स्ट बॉक्स, इमेज, html कोड, यूट्यूब वीडियो आदि अपलोड कर सकते हो। 


    जैसा की आप देख पा रहे हैं हमें कई प्रकार के लेआउट भी देखने को मिल रहे हैं। ऐड फुटर पर क्लिक करके आप कॉपीराइट मैसेज भी ऐड कर सकते हैं। 


    अब आप इमेज में देख पा रहे हैं की गूगल शीट, मैप, फॉर्म, चार्ट, केलिन्डर आदि भी insert करने का ऑप्शन दिया गया है। 

    पेज बाले ऑप्शन पर क्लिक करके आप कांटेक्ट, अबाउट, प्राइवेसी पालिसी आदि के पेज बना सकते हैं। 



    अब अगर आप अपनी वेबसाइट में Logo लगाना चाहते हैं तो सेटिंग बाले ऑप्शन पर क्लिक करें और ब्रांड इमेज के ऑप्शन के चुने। आप फ़ेविकॉन भी लगा सकते हैं। 



    अगर आप डोमेन खरीदना चाहते हैं तो आपको कस्टम डोमेन वाले ऑप्शन को चुनना है। 

    आप एनालिटिक्स के ऑप्शन को भी ऑन कर सकते हैं और अपनी वेबसाइट गूगल सर्च कंसोल में भी सबमिट कर सकते हैं। 


    सब कुछ सेटअप करने के बाद आपको  पब्लिश बाले बटन पर क्लिक करना है अपनी वेबसाइट का नाम डाल देना है। 
    अब यहाँ आपको कोई छेड़खानी नहीं करनी है सीधे पब्लिश के बटन पर क्लिक कर देना है। 


    आपकी वेबसाइट बनकर तैयार है। इस तरीके से आप गूगल साइट की मदद से अपनी वेबसाइट बिलकुल फ्री में बना सकते हैं। 

    Html Se Website Kaise Banaye In Hindi

    अगर आपके पास कंप्यूटर की प्रोग्रामिंग भाषा Html का ज्ञान है तो आप html कोड के जरिये भी वेबसाइट बना सकते हैं। html कोड से आप जैसे वेबसाइट को डिज़ाइन देना चाहते हैं आप आसानी से दे सकते हैं। 

    html वेबसाइट बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने कोड को नोटपैड पर लिख लेना है। 
    अब आपको अपने कोड को  .html extention लगाकर सेव कर लेना है। 
    अब आपकी वेबसाइट को सर्च इंजन में दिखाने के लिए एक डोमेन खरीदना है और एक सर्वर। 
    सर्वर खरदीने के लिए आपको बहुत ज्यादा खर्चा आएगा क्यों की सर्वर पर ही डाटा अपलोड होता है और डाटा को  सुरक्षित भी रखना होता है। 


    उदाहरण के लिए आप ऊपर दिए गए कोड को जरूर देखें। 

    वेबसाइट बनाने के लिए फ्री वेबसाइट के नाम 

    www.wix.com
    www.wordpress.org
    www.weebly.com
    www.sitey.com
    www.sitebuilder.com
    www.websitebuilder.com

    Mobile Se Website Kaise Banaye Free

    जिन लोगों के पास लैपटॉप नहीं है वे लोग अपने मोबाइल से ब्लॉग तैयार कर सकते हैं। 
    अगर आप मोबाइल से वेबसाइट बनाना चाहते  हैं तो आप ऊपर बताये गए किसी भी तरीके को फॉलो कर सकते हैं। आपको मोबाइल में भी  उन्ही स्टेप को फॉलो करना है जो ऊपर बताये गए हैं। 
    कई सारे लोग ऐसे हैं जो  मोबाइल की मदद से ब्लॉग्गिंग करके अच्छा पैसा कमा रहे हैं। 

    Note : मोबाइल से वेबसाइट बनाने के लिए आपको ऊपर बताये गए गूगल साइट का उपयोग आपके क्रोम ब्राउज़र में डेस्कटॉप साइट में चलाने से ही होगा। 

    ब्लॉग बनाने के फायदे (Benefits Of Blog/Website) 

    1  ब्लॉग बनाने का सबसे बढ़ा फायदा है की आपकी लेखन शैली (Writing Skill) कुशल होगी। 
    2  अगर आप अपने ब्लॉग पर बढ़िया रिसर्च करके कंटेंट डालेंगे तो यूजर के साथ साथ आपका ज्ञान भी बढ़ेगा। 
    3  ब्लॉग के माध्यम से आपकी ऑनलाइन पहचान भी बढ़ेगी। 
    4  ब्लॉग के माध्यम से आपका ज्ञान तो बढ़ेगा ही साथ में आपकी earning भी होगी। 
    5  आप अपने खुद के बॉस हैं।  महिलाओं के लिए ब्लॉग्गिंग बहुत ही अच्छी opportinuity  है।   

    वेबसाइट और ब्लॉग में क्या अंतर है ? Difference Between Website And Blog

    1  प्रत्येक ब्लॉग एक वेबसाइट है लेकिन प्रत्येक वेबसाइट ब्लॉग नहीं है। 

    2  वेबसाइट में कमेंट सेक्शन रखना जरुरी नहीं है लेकिन एक ब्लॉग बिना कमेंट सेक्शन के अधूरा है। 

    3  ब्लॉग का उद्देश्य होता है अपने कंटेंट के माध्यम से लोगों तक जानकारी पहुंचाना  लेकिन एक वेबसाइट में व्यापार से सम्बंधित या प्रोडक्ट से सम्बंधित कंटेंट ही आप तक पहुंचेगा। 

    4  वेबसाइट में आप कुछ लिमिट तक ही पेज बना सकते हैं लेकिन आप ब्लॉग में अनलिमिटेड पेज बना सकते हैं। 

    5  वेबसाइट एक कंपनी या उसके प्रोडक्ट को प्रदर्शित करती है लेकिन एक ब्लॉग उस व्यक्ति और उसके ज्ञान को प्रदर्शित करता है जो उसने अपने ब्लॉग में शेयर किया है। 


    वेबसाइट/ब्लॉग बनाकर पैसे कैसे कमाए (how to earn money from blogging)


    1. Ad से पैसे कमाएं

    2. Sponsership से पैसे कमाएं

    3. Affiliate marketing से पैसे कमाएं

    4. किसी दूसरे की लिंक अपने ब्लॉग में लगाकर पैसे कमाएं

    5. किसी फेमस लेखक की eBook sale करके पैसे कमाएं

    6. Guest posting से पैसे कमाएं 

     

    Comments

    1. thanks bhaiya, i have created my own blog which is shivangibe.blogspot.com thanks for guiding me

      ReplyDelete

    Post a Comment