कई YouTuber ऐसे होते हैं जो अपनी यूट्यूब की कमाई किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहते हैं और YouTube की भी पालिसी होती है की अगर आपका Interview किसी YouTube चैनल पर लिया जा रहा है तो आप अपनी YouTube की कमाई के बारे में लोगों के साथ शेयर नहीं कर सकते। अब ऐसे में कई लोगो को जानने की उत्सुकता होती है तो आज की इस पोस्ट में हम आपको Social Blade Website के बारे में बता रहे हैं जहा पर आप किसी YouTuber की Income का पता बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।
Social Blade Website क्या है | Social Blade Website Kya hai (What is Social Blade in Hindi)
कुछ YouTuber होते हैं जो अपने चैनल पर Subscriber Hide किये होते हैं। या फेसबुक और इंस्टाग्राम पेज पर भी followers नहीं दिखाई देते हैं तो ऐसे में आप Social Blade का यूज़ कर सकते हैं। Social Blade के माध्यम से आप किसी भी YouTuber की Income का पता बिलकुल आसानी से लगा सकते हैं और साथ ही उसके यूट्यूब चैनल पर कितने सब्सक्राइबर हैं उसके वीडियो पर कितने व्यूज आते हैं और उसका वाच टाइम कितना हुआ है। Social Blade की मदद से आप यूट्यूब ही नहीं फेसबुक और इंस्टाग्राम पेज का पता कर सकते है की उस पेज पर कितने followers हैं।
किसी YouTuber की Income का पता कैसे करें ? (How To Know YouTuber Income)
सबसे पहले आपको गूगल पर सर्च करना है Social Blade. अब आपको पहली ही वेबसाइट पर क्लिक कर देना है।
अब आपको Social Blade में अपना अकाउंट बना लेना है। अगर आप अकाउंट नहीं बनाएंगे तो आपको फेसबुक और इंस्टाग्राम Follower नहीं दिखाई देंगे।
अब आपके लिए कुछ ऐसा दिखाई देगा 👇 अब आपको सर्च बार में जिस भी चैनल की Details को देखना है या earning को देखना है उसके चैनल का नाम डालना है और सर्च करना है।
जैसे यहाँ हमने सर्च किया A2 Motivation तो नीचे आप देख सकते हैं हमें सब्सक्राइबर दिखाई दे रहे हैं अगर आपको चैनल की earning देखनी है या चैनल का पूरा Analytics देखना है तो A2 Motivation पर क्लिक करें। 👇
अब आप नीचे देख सकते हैं की हमें A2 Motivation चैनल की महीने और साल की कमाई और भी कई सारी जानकारी दिखाई दे रही है। 👇
तो इस तरीके से आप आसानी से पता कर सकते हैं की YouTuber, YouTube से कितनी कमाई करता है।
YouTube Channel पर कितने subscriber हैं कैसे पता करें ? (How To Know How Much Subscribers OnYoutube Channel)
कई सारे YouTubers ऐसे होते हैं जो अपने यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर को छुपाये रहते हैं अगर आप जानना चाहते हैं की चैनल पर सब्सक्राइबर कितने हैं तो ऊपर बताई गयी स्टेप को फॉलो करें। 👆
अब आप नीचे देख सकते हैं की A2 Motivation चैनल पर कितने सब्सक्राइबर हैं, अब तक कितनी वीडियो उनके चैनल पर डाली गयी हैं।
तो इस तरीके से आप चैनल पर कितने सब्सक्राइबर हैं आसानी से पता कर सकते हैं।
Facebook Page पर कितने Follower हैं कैसे पता करें ? (How To Know How Much Follower On Facebook Page)
अगर आपको जानना है की फेसबुक पेज पर कितने follower हैं तो आपको Supported Platforms बाले ऑप्शन को चुनना है। अब आपको फेसबुक के ऑप्शन को चुनना है। जैसा की नीचे फोटो में दिखाया गया है।
अब आपको जिस भी फेसबुक पेज की जानकारी चाहिए उस पेज का username, सर्च बॉक्स में लिखकर सर्च करना है।
यहाँ पर हमने अपने फेसबुक पेज का username सर्च किया है।
अब आप नीचे देख सकते हैं की मेरे फेसबुक पेज पर कितने follower हैं।
Instagram पर कितने Follower हैं कैसे पता करें ? (How To Know How Much Follower On Instagram)
अगर आपको जानना है की Instagram पर कितने follower हैं तो आपको Supported Platforms बाले ऑप्शन को चुनना है। अब आपको Instagram के ऑप्शन को चुनना है। जैसा की नीचे फोटो में दिखाया गया है।
अब आपको जिस भी Instagram Profile की जानकारी चाहिए उसका username, सर्च बॉक्स में लिखकर सर्च करना है।
अगर आपने Social Blade में अपना अकाउंट नहीं बनाया है या आपने अकाउंट में लॉगिन नहीं किया है तो आपको नीचे फोटो दिखाई दे रही है कुछ इसी तरीके का रिजल्ट दिखाई देगा।
अगर आप जानना चाहते हैं की किसी के इंस्टाग्राम पर कितने Follower हैं तो आपको Social Blade में अकाउंट बनाना होगा फिर आप आसानी से पता कर सकते हैं।
Comments
Post a Comment