How to increase free subscribers on youtube || Youtube channel par subscriber kaise badhaye

    YouTube Channel Par Subscriber Kaise Badhaye

    यूट्यूब, गूगल के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बढ़ा सर्च इंजन है लेकिन गूगल वेबसाइट और यूट्यूब चैनल दोनों को सर्च रिजल्ट में दिखाता है जबकि यूट्यूब सिर्फ  यूट्यूब चैनल या वीडियो को ही सर्च रिजल्ट में दिखाता है। 
    पूरे वर्ल्ड में कई सारे यूट्यूब चैनल हैं जो की अपनी मेहनत से अच्छा पैसा कमा पा रहे हैं लेकिन कई सारे ऐसे चैनल भी हैं जो अभी तक यूट्यूब की मॉनीटाइज़ेशन की शर्तों पर खरा नहीं उतर पा रहे हैं या शर्तों को पूरा नहीं कर पा रहे हैं।  (जैसे Youtube Monetization Policy : 1000 Subscribers And 4000 Hours Watchtime) जिसमे कुछ ना कुछ कारण से 1000 सब्सक्राइबर तो हो जाते हैं लेकिन 4000 घण्टे का वाच टाइम पूरा नहीं हो पाता है जो की वास्तव में कठिन है। (4000 घंटे = 2, 40,000 मिनट) मतलब आपकी अगर 1 वीडियो 1 मिनट की है तो उस वीडियो को पूरा पूरा 2,40,000 बार देखा जाना चाहिए। अब कई लोगों के मन में ख्याल आता है की यूट्यूब चैनल तो बना लिया अब 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वाच टाइम कैसे पूरा करू और कई सारे लोग तो इसी चक्कर में बीच में ही छोड़कर चले जाते हैं। 

    Free Me Subscribers Kaise Badhaye

    यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ पर लोग या तो अपना मनोरंजन करते हैं या तो कुछ ना कुछ नया सीखते हैं। अब इनमे भी 2 प्रकार के लोग होते हैं पहला जो मनोरंजन करके अपना टाइम पास करते हैं और क्रिएटर की कमाई का जरिया बनते हैं और दुसरे वे लोग जो यूट्यूब पर अपना हुनर दिखाते हैं और चर्चा में आकर बहुत पैसा कमाते हैं और लोगों को कुछ सीखाने की कोशिश करते हैं। जो लोग अपना नया यूट्यूब चैनल शुरू करते हैं उनके लिए मै सब्सक्राइबर बढ़ाने और वीडियो पर व्यूज लाने के लिए 6 तरीके बता रहा हूँ आपको जो तरीका अच्छा लगे आप उसको फॉलो कर सकते हैं।   



    1)   Sub For Sub Karke Subscribers Kaise Badhaye

    पहला तरीका है Sub for Sub मतलब आप मेरे चैनल को सब्सक्राइब करिये मै आपके चैनल को सब्सक्राइब करूँगा। इस तरीके को 99% नए यूटुब क्रिएटर फॉलो करते हैं। लेकिन मै आपको बता दूँ की Sub For Sub में आप सामने बाले को force कर रहे हो की मेरे चैनल को सब्सक्राइब कर लो। आप मेरी एक बात जरूर ध्यान रखना अगर कोई व्यक्ति बिना उसकी पसंद के चैनल को सब्सक्राइब करता है तो वह भविष्य में कभी ना कभी चैनल को Unsubscribe कर देगा इसलिए कभी किसी से sub for sub करो तो उसकी पसंद या  जो केटेगरी वो फॉलो करता है उसी से सम्बंधित आप उसको चैनल सब्सक्राइब करने के लिए शेयर करें। 

    1  What's app :   Whats's app group में जुड़कर आप अपने यूट्यूब चैनल की लिंक को शेयर कर सकते हैं और जिस भी व्यक्ति को आपकी वीडियो अच्छी लगेगी वो आपके चैनल को सब्सक्राइब कर सकता है और इस तरीके से आप अपने यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर पा सकते हैं और अच्छा खासा व्यूज भी  पा सकते हैं। अगर आप sub for sub करना चाहते हैं तो आप टेलीग्राम  पर कुछ ग्रुप है जिन्हे आप ज्वाइन कर सकते हैं और आप उनके चैनल को सब्सक्राइब करोगे तो वो आपके चैनल को सब्सक्राइब करेंगे और इस तरीके से आप सब्सक्राइबर  पा सकते हैं। 


    अगर आप what's app ग्रुप में ज्वाइन होना चाहते हो तो यहाँ क्लिक करके कई ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं और सब्सक्राइबर और वीडियो पर व्यू ला सकते हैं। 


    2  Facebook:  फेसबुक पर आप अपने प्रत्येक  यूट्यूब वीडियो का शार्ट वीडियो बनाइये जिसमे आपको अपनी वीडियो टॉपिक का इंट्रो देना है और वीडियो  के अंत में आपको वीडियो में अधिक जानकारी के लिए अपने चैनल पर जाने के लिए कहना है  जिससे वह व्यक्ति आपके यूट्यूब चैनल पर जाएगा और सब्सक्राइब भी करेगा। फेसबुक में आप अपनी स्टोरी में या न्यूज़ फीड में अपने वीडियो का इंट्रो लगा सकते हैं या  ग्रुप में ज्वाइन होकर अपने चैनल की लिंक को शेयर कर सकते हैं। 
    अगर आप sub for sub  करना चाहते हैं तो आप फेसबुक पर कुछ ग्रुप है जिन्हे आप ज्वाइन कर सकते हैं और सब्सक्राइबर पा सकते हैं। 

    2)   Short Video Daalkar Subscriber Kaise Badhaye

    आपने अपने यूट्यूब चैनल बना लिया है और आप उस पर वीडियो भी डालने लगे हैं तो आप अपने चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए एक छोटा सा काम और करियेगा  आप उन्ही वीडियो को शार्ट बना देना जिसमे आपको आधी अधूरी जानकारी देनी है और वीडियो में आपको अपने चैनल पर जाने के लिए बोलना है। 

    1  Dailyhunt :   सबसे पहले आपको dailyhunt में क्रिएटर बनने के लिए अप्रूवल लेना होगा फिर आप वह पर अपने यूट्यूब चैनल की लिंक भी शेयर कर सकते हैं और वीडियो भी शेयर कर सकते हैं। आप यकीन नहीं मानोगे Dailyhunt से आपको इतने subscriber मिलेंगे की आप अंदाजा नहीं लगा सकते। अगर आपका यूट्यूब चैनल है या वेबसाइट है तो आपको थोड़ा सा आर्टिकल लिखा है लगभग 50-100 शब्द फिर आपको अपने वीडियो की लिंक लगा देना है या आप अपने वेबसाइट के आर्टिकल की लिंक भी लगा सकते हैं। इस तरीके से आपके subscriber जरूर बढ़ेंगे। 



    2  Trell : ट्रेल एक वीडियो प्लेटफार्म है जहाँ पर आप शार्ट वीडियो बना सकते हैं आप अपने प्रत्येक  यूट्यूब वीडियो का शार्ट वीडियो बनाइये जिसमे आपको अपनी वीडियो का टॉपिक चुनना है और उस टॉपिक का थोड़ा सा परिचय देना है और  आपको वीडियो में अधिक जानकारी के लिए अपने चैनल पर जाने के लिए कहना है  जिससे वह व्यक्ति आपके यूट्यूब चैनल पर जाएगा और सब्सक्राइब भी करेगा। आपको ट्रेल पर फॉलोवर भी मिलेंगे जो  सब्सक्राइबर में कन्वर्ट हो सकते हैं। 

    और भी कई सारे प्लेटफार्म हैं जिनका उपयोग आप शार्ट वीडियो डालकर कर सकते हैं आपको प्ले स्टोर पर मिल जाएंगे। 

    3)   Answer Dekar Video Par Views our Channel Par Subscriber Kaise Badhaye

    इस तरीके में आपको यूजर की डिमांड पर वीडियो डालनी है आपको प्रश्न Quora और Question Hub पर मिल जाएंगे आपको उन प्रश्नो के उत्तर वीडियो बनाकर देना है और आपके वीडियो की लिंक शेयर कर देना है। 

    1  Quora: क्वोरा एक प्रश्न और उत्तरों बाला प्लेटफार्म है, जहां  पर आप प्रश्न पूछ सकते हो और अगर  आपके पास प्रश्नो के उत्तर हैं तो आप उत्तर भी दे सकतें हैं इसमें आपको बहुत ही फायदा होने वाला है क्योकि अगर  आपकी कोई वेबसाइट है तो आप अपने उत्तर लिखते समय अपनी वेबसाइट की लिंक को भी शेयर कर सकते हैं ,और अगर आपके पास यूट्यूब चैनल है तो आप यूट्यूब वीडियो की लिंक डाल सकते हैं।  


    2  Question Hub : ये प्लेटफार्म गूगल द्वारा तैयार किया गया है जहा पर कई केटेगरी के प्रश्न उपलब्ध हैं लेकिन ख़ास बात यह है की उन प्रश्नो के उत्तर अभी तक किसी ने साझा नहीं किये हैं। Question Hub आपके लिए बहुत ही लाभदायक होगा क्यों की यहाँ प्रश्न यूजर देंगे और उनके उत्तर आपको देना है अब आप चाहे तो उत्तर वीडियो बनाकर पैक्टिकली दे सकते हैं और अगर आपकी कोई वेबसाइट है तो आप आर्टिकल लिखकर साझा कर सकते हैं। 

    4    Apna App se YouTube Channel Par Subscribes or Views Kaise Badhaye

    ये जो तरीका है बिलकुल अलग है और अभी तक इसके बारे में किसी ने नहीं बताया है लेकिन इस तरीके को मैंने यूज़ किया है और मै अपना अनुभव आपके साथ शेयर कर रहा हूँ। 

    सबसे पहले आपको apna app को डाउनलोड करना है। 

    Download Apna App Here

    अब आपको एक एक करके मित्रो को कनेक्शन रिक्वेस्ट भेजना है। जिससे आपके बहुत सारे फ्रेंड बन जाएंगे जैसा फेसबुक/इंस्टाग्राम में होता है। 

    अब आपको कुछ ग्रुप मिलेंगे आपको अपनी केटेगरी के अनुसार ग्रुप में जुड़ जाना है। ग्रुप में वीडियो शेयर करने की कुछ शर्तें होंगी आप उनको पढ़ लेना फिर वीडियो शेयर करना। 

    अब आपको ग्रुप को ओपन कर लेना है जिसमे आप वीडियो शेयर करेंगे और पोस्ट पर क्लिक करना है। अब आपको वीडियो की लिंक जो कॉपी की है उसको पेस्ट कर देना है और लोगो को टैग करना है ताकि ज्यादा लोगों तक आपकी वीडियो पहुंच सके। 

    अब आप देखना आपकी वीडियो पर तेजी से व्यूज आने लगेंगे और अगर लोगो को आपकी वीडियो अच्छी लगेगी तो वो आपके चैनल को सब्सक्राइब भी करेंगे। 



    5    YouTube se Channel Par Subscriber Kaise Badhaye 

    1)   Thumbnail :  अगर आपके किसी वीडियो की हम जान कहें तो वो है थंबनेल जी हाँ जैसा आपका थंबनेल होगा बैसे ही आपकी वीडियो पर यूजर क्लिक करेंगे। आप यूट्यूब पर देखते हैं की थंबनेल देखने में बहुत अच्छा है हमने थंबनेल देखकर वीडियो पर क्लिक भी कर दिया लेकिन वीडियो के कंटेंट में दम ही नहीं है। इसलिए आप थंबनेल अच्छा जरूर बनाएं। 

    2)   Title : अगर आप अपना यूट्यूब चैनल बनाये हैं तो आप वीडियो में टाइटल जरूर लगाते होंगे  लेकिन अगर आपके टाइटल में दम नहीं है तो कोई क्लिक नहीं करेगा। इसलिए जब भी आप अपनी वीडियो को नाम दें या टाइटल लगाएं तो अच्छा टाइटल चुने ताकि उस पर ज्यादा क्लिक हों। जैसे - वीडियो का टाइटल (मैंने कमाए इस वीडियो से 1 लाख रूपये सिर्फ 10 दिनों में ) हर कोई इस टाइटल को पढ़कर क्लिक जरूर करेगा। 

    3)   Content : मान लो आपने थंबनेल धांसू बना दिया टाइटल भी खतरनाक लगा दिया और यूजर ने भी आपकी वीडियो देखने के लिए क्लिक कर दिया लेकिन अगर आपका कंटेंट सही नहीं है आपकी ऑडियो क्वालिटी सही नहीं है या वीडियो में क्वालिटी कम है तो यूजर आपकी वीडियो को बिना देखे ही चला जाएगा इसलिए टॉपिक को अच्छे से चुने उसकी अच्छे से रिसर्च करें और ऑडियो क्वालिटी, वीडियो क्वालिटी पर ध्यान दें। 100% आपके सब्सक्राइबर भी बढ़ेंगे और वीडियो पर व्यूज भी आएंगे। 

    4)   Tag :  आपने ऊपर बताये गए तीनो Improvement अपने वीडियो और चैनल पर कर लिए होंगे अब आपको चैनल पर वीडियो अपलोड करना है और आपके वीडियो से सम्बंधित टैग यूज़ करना है ताकि आपकी वीडियो सर्च में आ सके। 

    6   Google ads se Subscribers or Views Kaise Badhaye

    ये जो में आपको तरीका बता रहा हूँ ये थोड़ा खर्चा करवाएगा। अगर आपके सब्सक्राइबर नहीं बढ़ रहे हैं और आपकी वीडियो पर व्यूज नहीं आ रही हैं तो आपको अपनी वीडियो को गूगल एड्स से प्रमोट करना होगा जिसके लिए आपको कुछ पैसे खर्च करने पड़ेंगे। 

    अगर आप यूट्यूब पर नियत समय में वीडियो नहीं डालते हैं जब मन आ गया  तब डाल देते हैं तो इसके  कारण से यूट्यूब आपके चैनल पर इम्प्रैशन नहीं भेजता है और कुछ समय बाद आपका चैनल डेड हो जाता है। फिर आपको अपनी वीडियो को गूगल एड्स से ही प्रमोट करके ग्रो करवाना होता है। 

    ये भी पढ़ें :-

    1 ज्वाइन अनलिमिटेड व्हाट्सप्प ग्रुप 

    2 यूट्यूब वीडियो को कहां कहा सबमिट करें और पैसे कमाए 

    3 dailyhunt का अप्रूवल कैसे लें 

    4 गूगल न्यूज़ का अप्रूवल कैसे लें 

    5 किसी भी यूटूबर की कमाई पता करें 

    6 इन 10 पार्ट टाइम वर्क से कमाए 1 लाख प्रति महीना  

    Comments