Credit Card एक लोन कार्ड है या यूं हम कहें क्रेडिट कार्ड की मदद से हम 45 दिन के लिए बिना किसी ब्याज के बैंक से उधार (Loan) ले सकते हैं। क्रेडिट कार्ड एक आयताकार आकृति में छोटा सा प्लास्टिक और धातु से बना होता है। क्रेडिट कार्ड, बैंक या Financial Services कंपनी द्वारा cardholder को अपने बिज़नेस या किसी सामान, सर्विस को खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाता है, वो भी 45 दिन के लिए बिना किसी ब्याज के आप इन पैसों को 45 दिन बाद चुका सकते हैं बिना किसी चार्ज के।
क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे कमाए (Credit Card se paise kaise kamaye)
दोस्तों क्या आपको पता है क्रेडिट कार्ड से पैसे कमाए जा सकते हैं ? शायद नहीं, लेकिन आज में आपको 6 ऐसे तरीके बता रहा हूँ जिनको फॉलो करके आप क्रेडिट कार्ड से पैसे कमा पाएंगे।
आपने देखा होगा किसी के पास 5-5 क्रेडिट कार्ड होते हैं तो किसी के पास क्रेडिट कार्ड होता भी नहीं है। आप सोचते होंगे की जिसके पास ज्यादा क्रेडिट कार्ड है उसे पैसो की ज्यादा जरुरत होती होगी तभी तो उसने इतने सारे क्रेडिट कार्ड लिए, नहीं ऐसा नहीं है। जिनके पास 5 - 5 क्रेडिट कार्ड हैं वो अपना दिमाग लगाकर उन क्रेडिट कार्ड से पैसे कमाते हैं।
क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड में अंतर
1) देखिये जो डेबिट कार्ड होता है उसके द्वारा आप अपने सेविंग अकाउंट के पैसे खर्च कर सकते हैं, लेकिन क्रेडिट कार्ड से आप अगर आपके पास पैसे नहीं हैं तो आप 45 दिन के लिए बैंक से बिना किसी ब्याज के लोन से सकते है।
2) डेबिट कार्ड से खर्चा करने पर आपको कैश रिवॉर्ड नहीं दिया जाता है लेकिन क्रेडिट कार्ड से खर्चा करने पर आपको कैश रिवॉर्ड जैसे 100 रूपये खर्च करने पर 1 रूपये का रिवॉर्ड कैश दिया जाता है।
3) डेबिट कार्ड से खर्चा करने पर आप अपने सेविंग अकाउंट की ट्रांसक्शन हिस्ट्री देख सकते हैं लेकिन क्रेडिट कार्ड में आपको महीने के अंत में बैंक द्वारा बिल दिया जाता है।
क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें (How To Apply For Credit Card)
मित्रों अब आप क्रेडिट कार्ड के लिए घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आप ICICI, AXIS, INDUSLND, IDFC, BANK OF BARODA , YES बैंक आदि के क्रेडिट कार्ड के लिए घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
अगर आपका व्यापर है और आप क्रेडिट कार्ड पाना चाहते हैं तो इसके लिए अगर आप 4 लाख सालाना ITR भरते हैं तो आप एलिजिबिल हैं।
Credit Card Se Paise Kaise Kamaye (How To Earn Money From Credit Card in Hindi)
तो चलिए हम जानते हैं क्रेडिट कार्ड से कितने तरीके से पैसे कमा सकते हैं ।
1) ब्याज से ( Interest ):- चलिए मै आपको एक अच्छा सा उदाहरण देता हूँ, जैसे मान लो आपके बचत खाते (Saving Account) में 4 लाख रूपये हैं और आप 1 DSLR कैमरा लेना चाहते हैं जिसकी कीमत 3 लाख रूपये है और आपके पास क्रेडिट कार्ड भी है तो अब आपको करना ये है की आपको DSLR के पैसे अपने Saving Account की जगह क्रेडिट कार्ड से भरना है। आपको क्रेडिट कार्ड से जो पैसे मिले हैं वो आपको 45 से 50 दिन के लिए बिना किसी ब्याज के बैंक द्वारा आपको दिए गए हैं तो आपको यहाँ पर करना ये है की आप अपने पैसे या तो saving account में ही रखें जिससे आपको लगभग 0.5% interest मतलब 4 लाख पर 2000 रुपए का ब्याज मिल जाएगा । अब अगर आपको ये लगता है की यार 2000 रुपए के लिए कौन इतना सब करे तो आप क्रेडिट कार्ड से पैसे कमा सकते हैं अगले तरीके को फॉलो करके ।
2) bharat pay से 12% ब्याज से ( bharat pay ):- चलिए अगर आपको ये saving account बाला तरीका अच्छा नही लगा तो ये तरीका आपको जरूर पसंद आएगा । आपने DSLR की पेमेंट क्रेडिट कार्ड से की अब आपके saving account में जो पैसे हैं आपको उनको bharat pay में ट्रांसफर कर देना है bharat pay आपको सालाना 12% ब्याज देता है यहां सालाना तो छोड़ो रोज ब्याज मिलता है । तो आप अपने 4 लाख 45-50 दिन के लिए bharat pay में जमा कर दीजिए इसके द्वारा आपको 5000 रुपए की कमाई हो जायेगी । आप इस तरीके को फॉलो करके क्रेडिट कार्ड से पैसे कमा सकते हैं।
3) शेयर बाजार में इन्वेस्ट करके (investment / shares ):- अगर आपको उपर बताए गए दोनो तरीके पसंद नही आएं हो तो आप इस तरीके को फॉलो किए बिना नहीं रह पाएंगे। आपने क्रेडिट कार्ड से पेमेंट की आपके saving account में 4 लाख रूपये हैं तो आप 45-50 दिन के लिए शेयर बाजार में उन पैसों को इन्वेस्ट कर दीजिए इसको आपको 10-50% तक का रिटर्न (profit) मिल सकता है ।
How To Earn Money From Credit Card In India (credit card se paise kaise kamaye)
4) reward points:- आप जितनी ज्यादा शॉपिंग करते हो आपको शॉपिंग पर रिवार्ड प्वाइंट भी मिलते हैं जैसे अगर आप 100 रुपए खर्च करते हैं क्रेडिट कार्ड से तो आपको 1 रुपए रिवार्ड प्वाइंट के रूप में मिलते हैं ऐसे ही अगर आप 3 लाख का DSLR ले रहे हैं तो आपको 3000 रुपए के रिवार्ड प्वाइंट मिल जायेंगे जिनको आप या तो बिल के साथ redeem कर सकते हैं या फिर शॉपिंग कर सकते हैं ।
5) Amazon/Flipkart/shopsy से:- आपको तो पता ही होगा की अमेजन flipkart से शॉपिंग पर क्रेडिट कार्ड के ऑफर रहते हैं 10% discount ICICI credit card par आदि। तो आप 10% discount अपनी शॉपिंग पर पा सकते हैं वो भी क्रेडिट कार्ड का यूज करके ।
सलाह :- अगर आप amazon, Flipkart से शॉपिंग करते हैं तो आप इनकी जगह shopsy का यूज करें shopsy फ्लिपकार्ट का नया ऐप है इसमें आपको क्रेडिट कार्ड के ऑफर तो मिलेंगे ही लेकिन आपको आपकी शॉपिंग पर कमीशन भी मिलेगा ।
जैसे अगर आप shopsy से 50,000 का लैपटॉप खरीदते हैं तो आपको 1100 shopsy की तरफ से कमीशन मिलेगा और अगर आप क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको 10% डिस्काउंट मिलेगा साथ ही रिवार्ड प्वाइंट तो आपको 50,000 के लैपटॉप पर लगभग 4000 रुपए का फायदा हो जाएगा ।
दोस्त को क्रेडिट कार्ड का यूज करने दें :- इस तरीके को मैं नंबर नहीं दूंगा क्यों की ये आपके उपर निर्भर करता है, अगर आपके किसी दोस्त को ऑनलाइन शॉपिंग करनी है तो आप उससे पैसे लेकर अपने क्रेडिट कार्ड का यूज करके उसको शॉपिंग करा सकते हैं और आप उन पैसों पर ब्याज कमा सकते हैं और साथ में आपको रिवार्ड प्वाइंट तो मिलेंगे ही ।
Credit Card Hacks To Make Money (credit card se paise kaise kamaye)
6) EMI :- ये तरीका सबसे बेस्ट होने बाला है चलिए इसको भी हम उदाहरण के द्वारा समझने की कोशिश करते हैं ।
जैसे मान लीजिए आपने 3 लाख का DSLR खरीदना है क्रेडिट कार्ड को चुनकर, EMI option को चुनना है । यहां पर क्या होगा क्रेडिट कार्ड से 1 साथ 3 लाख रूपये नही देना होगा आप पीरियड चुन लीजिए जितना समय आप पेमेंट के लिए चाहते हैं उतने समय बाद क्रेडिट कार्ड से पैसा ऑटो डेबिट होता जाएगा । और जो आपके saving account में पैसे हैं आप bharat pay में उनको इन्वेस्ट कर दीजिए । मान लो आपने 1 साल का EMI चुना bharat pay से आप 1 साल में 4 लाख पर 12% ब्याज कमा लेंगे कितना हुआ 42k.
7) Rent Pay करके :- जी हां मित्रो आप अगर Paytm का यूज करते हैं, तो आपने देखा होगा Paytm से अगर आप मकान का rent pay करते हैं तो आपको Flat 1000 रुपए का कैशबैक मिलेगा । तो आप इस तरीके को यूज करके भी क्रेडिट कार्ड से पैसे कमा सकते हैं ।
आप इंटरेस्ट पर इंटरेस्ट भी कमा सकते हैं 42 हजार की जगह आप 45 हजार कमा सकते हैं जबकि आप ये जानते हैं की क्रेडिट कार्ड से EMI में ज्यादा से ज्यादा 400rs प्रति महीने ही एक्स्ट्रा लगेंगे यहां पर आपको लगभग 1 साल में 30000 का लाभ हो जाएगा ।
अगर हम सब कुछ मिलाकर आपको बताए की आप 1 क्रेडिट कार्ड से कितना पैसा कमा सकते हैं तो आप 1 क्रेडिट कार्ड से लगभग 10 - 15 हजार रुपए आसानी से कमा सकते हैं वो भी प्रति महीने अगर आप शॉपिंग ज्यादा करते हैं । अगर आपके पास 5 क्रेडिट कार्ड है तो आप 50 हजार प्रति महीना सिर्फ क्रेडिट कार्ड से कमा सकते हैं।
Frequently Asked Questions (FAQ)
प्रश्न 1:- Credit card से कितना खर्चा करना सही रहेगा ?
उत्तर:- अपनी लिमिट का 60% तक खर्च करे ।
प्रश्न 2:- ITR कौन भरेगा ?
उत्तर:- देखिए आपको ITR आपकी शॉपिंग पर नहीं लगता है, अगर आप इस शॉपिंग से पैसे कमा रहे हैं तो आपको ITR देना होगा वैसे भी आप क्रेडिट कार्ड से इतनी कमाई थोड़ी कर रहे हैं जो ITR के Under आ जाए ।
प्रश्न 3:- लोन की रिपेमेंट कब करनी होगी ?
उत्तर :- प्रत्येक महीने की 1 तारीख को आपका बिल आएगा आपको 5 दिन मिलते हैं उसको भरने के लिए।
प्रश्न 4:- मैं क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करूं ?
उत्तर :- लिंक अलग - अलग क्रेडिट कार्ड के लिए उपर दी गई है जो शब्द रंगीन है वो लिंक है ।
प्रश्न 5:- मैं bharat pay app कैसे डाउनलोड करूं ?
उत्तर :- आपको लिंक उपर दी गई है जो की रंगीन शब्द है ।
प्रश्न 6:- मैं shopsy ऐप कैसे डाउनलोड करूं ?
उत्तर :- डाउनलोड करने के लिए लिंक उपर दी गई है जो की शब्द रंगीन है ।
Comments
Post a Comment