Meesho Se Paise Kaise Kamaye | How To Earn Money From Meesho

आज का जो समय है, यह समय बेचने पर ज्यादा जोर दे रहा है। अगर आप में बेचने  की कला है तो आप कुछ भी बेच सकते हैं। तो आज के इस लेख में मैं आपको बता रहा हूं की आप reselling करके मीशो से पैसे कैसे कमा सकते हैं
अगर आपके पास मोबाइल और इंटरनेट कनेक्शन है तो आप इंटरनेट की दुनिया में धमाल मचा सकते हैं इनमे से ही एक है meesho ऐप जहा पर आप किसी दूसरे के प्रोडक्ट को बेच सकते हो अपनी कीमत लगा कर यहां पर ना ही आपको कोई प्रोडक्ट खरदीना पड़ा और ना ही आपको प्रोडक्ट की डिलीवरी करनी है आपको सिर्फ कस्टमर के लिए आर्डर करना है जिसने आप अपना कमीशन (Margin) set कर सकते हैं। तो आइए हम जानते हैं की meesho ऐप से पैसे कैसे कमाए





    Meesho App Kya Hai?

    Meesho एक बहु चर्चित reselling प्लेटफार्म हैं जहां पर आप किसी भी whole seller के प्रोडक्ट में अपना मार्जिन लगाकर किसी भी कस्टमर को सेल कर सकते हो ।
    Meesho की शुरुआत Vidit Aatrey and Sanjeev Barniwal ने साथ मिलकर दिसंबर 2015 में की थी । Meesho को शुरू करने का सबसे बड़ा कारण था देश में 10 लाख से अधिक enterprenure को बनाना है। लोग  घर बैठे ऑनलाइन प्रोडक्ट ऑर्डर कर सकें साथ ही ऐसे लोग जिनकी शॉप नही है लेकिन वे भी कुछ करना चाहते हैं इसके लिए resell platform बनाया गया।

    Meesho App Me Account Kaise Banaye 

    अब आपको अपना मोबाइल नंबर meesho ऐप पर डालना है आपके मोबाइल नंबर पर otp आएगा आपको otp को डाल देना है । बस आपका अकाउंट बनकर तैयार है । अब आप meesho से पैसे कमा सकते है।

    Meesho App Me Kya Kya Milta Hai

    Meesho ऐप में आपको स्मार्टफोन, कंप्यूटर के अलावा सब कुछ मिलता है । अगर आप बेबी प्रोडक्ट जैसे कपड़े, खिलोने आदि खरीदते है तो ये ऑफलाइन मार्केट से  कुछ सस्ते ही दिखाई पड़ते है । और अगर आप लेडीज प्रोडक्ट, जूते, मोबाइल एसेसरी आदि भी खरीदते है तो ये सब भी बहुत ही कम कीमत पर अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट मिल जाते हैं ।



    Meesho App Se Order Kaise Kare

    सबसे पहले आपको को प्रोडक्ट चाहिए है आपको उस प्रोडक्ट को add to cart करना है । 

    अब इसके बाद आपको अपने cart पर जाना है वहा पर आपको कंटिन्यू पर क्लिक करना है ।

    अब आपको अपना एड्रेस डालना है और deliver to this address पर क्लिक करना है । 

    अब आपको प्रोडक्ट की पेमेंट करने के लिए कहा जाएगा आप पेमेंट मैथड को चुन सकते हैं । 

    अगर आप ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो प्रोडक्ट की प्राइस कुछ कम हो जाती है । 

    अब बस आपको place order पर क्लिक करना है आपका ऑर्डर कन्फर्म हो जाएगा ।

    Meesho App Me Order Cancel Kaise Kare

    आपने जो भी प्रोडक्ट ऑर्डर किया है उसको कैंसल करने के लिए सबसे पहले ऑर्डर बाले ऑप्शन पर क्लिक करें ।

    अब वहां पर आपको cancel का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है ।

    अब आपसे प्रोडक्ट को कैंसल करने का reason पूछा जाएगा आपको कुछ भी type कर देना है ।

    बस आपका ऑर्डर कैंसल हो जाएगा ।

    Meesho App Me Product Ko Return/Exchange Kaise Kare

     आपका ऑर्डर आप तक डिलीवर हो गया अब आपको या तो प्रोडक्ट पसंद नही आया या वो प्रोडक्ट डैमेज निकल हालाकि ये डैमेज का तो कभी नहीं होता अगर आप प्रोडक्ट को रिटर्न या एक्सचेंज करना चाहते हैं तो 
    Order वाले tab को open करें। जिस भी ऑर्डर को रिटर्न करना है उस पर क्लिक करें ।

    अब आपसे प्रोडक्ट की फोटो को अपलोड करने के लिए कहा जाएगा आपको प्रोडक्ट की फोटो अपलोड कर देनी है ।

    अब आपसे रिटर्न करने का कारण पूछा जाएगा आपको कोई भी कारण डाल देना है ।

    अब आपको प्रोडक्ट एक्सचेंज करना है मतलब दूसरा प्रोडक्ट चाहिए तो एक्सचेंज पर क्लिक करें । अगर आप रिफंड (पैसे वापस ) चाहते हैं तो रिफंड पर क्लिक करें ।



    Meesho App Se Paise Kaise Kamaye

    1) product resell करके meesho से पैसे कमाएं:-

    सबसे पहले आपको जो प्रोडक्ट सेल करना  है आपको उस प्रोडक्ट को add to cart करना है । 

    अब इसके बाद आपको अपने cart पर जाना है वहा पर आपको कंटिन्यू पर क्लिक करना है ।

    अब आपको अपना एड्रेस डालना है और deliver to this address पर क्लिक करना है । 

    अब आपको प्रोडक्ट की पेमेंट करने के लिए कहा जाएगा आप पेमेंट मैथड को चुन सकते हैं । 

    अगर आप ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो प्रोडक्ट की प्राइस कुछ कम हो जाती है । 

    अब यहां पर आपको लिखा दिखाई देगा reselling this order तो यहां पर आपको yes पर क्लिक करना है । अब आप अपना मार्जिन add कर सकते हैं जैसे प्रोडक्ट की रियल प्राइस है 200 रुपए और उसे आप कस्टमर को 400 रुपए में बेचना चाहते हैं तो आप 200 रुपए अपना मार्जिन सेट कर सकते हैं ।

    अब बस आपको place order पर क्लिक करना है आपका ऑर्डर कन्फर्म हो जाएगा ।

    2) रेफरल करके meesho से पैसे कमाए :-

    अगर आपके घर में मोबाइल नंबर की कमी नही है तो आप घर के मोबाइल नंबर का यूज करने meesho ऐप रेफर करिए और उनसे ऑर्डर करिए तो यहां पर आपको पर रेफर 25% कमीशन मिलेगा जैसे आपने 1000 रुपए का कोई प्रोडक्ट ऑर्डर किया तो आपको फर्स्ट ऑर्डर पर 25% मतलब 250 रुपए रेफरल कमीशन मिलेगा ।

    Meesho Se Business Man Kaise Bane

    सबसे पहले तो आपने पेशेंस होना जरूरी है क्यों की प्रत्येक चीज (सफलता) पहले दिन से ही नहीं मिलती है सफलता पाने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी । 

    सबसे पहले तो आपको व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट बनाना है और वहां पर प्रोडक्ट के कैटलॉग बनाकर रखना है ।
    अपने मित्रों की व्हाट्सएप ब्रॉडकास्ट और ग्रुप बनाकर उसमें प्रोडक्ट शेयर करिए ।

    फेसबुक और इंस्टाग्राम पेज बनाए अपनी ही reselling shop के नाम से और प्रोडक्ट फेसबुक और इंस्टाग्राम पेज दोनो जगह शेयर करिए ।

    फेसबुक मार्केटप्लेस पर भी आप प्रोडक्ट शेयर कर सकते हैं ।

    आपके मित्र ही आपके कस्टमर बनेंगे ।

    आप चाहे तो प्रोडक्ट के रिव्यू के ब्लॉग लिखकर या यूट्यूब पर वीडियो बनाकर उसके जरिए भी ग्राहक पा सकते हैं ।

    आप चाहें तो बेस्ट प्रोडक्ट पर आप फेसबुक, इंस्टाग्राम ads चला सकते हैं ।



    Meesho Earning Trick 

    Meesho से पैसे कमाने की मैं जो आपकी शानदार ट्रिक के बारे में बता रहा हूं उसे फॉलो किए बिना आप नहीं रह पाएंगे तो चलिए हम जानते हैं ।
    आप अपने whatsapp में अपने मित्रों का ग्रुप, और ब्रॉडकास्ट बना लीजिए सबसे पहले अपने मित्रों को ही टारगेट करिए । 

    फेसबुक, इंस्टाग्राम पेज भी बनाइए अपनी शॉप के नाम पर ही और  meesho में आप अपना शॉप का नाम डाल दीजियेगा ।अब आपको meesho के प्रोडक्ट को व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर रोज शेयर करना है ।

     मैं 100% गारंटी देता हूं आपकी सेलिंग और कमाई दोनो शुरू हो जाएगी ।

    अगर आपके घर में मोबाइल नंबर की कमी नही है तो आप घर के मोबाइल नंबर का यूज करने meesho ऐप रेफर करिए और उनसे ऑर्डर करिए तो यहां पर आपको पर रेफर 25% कमीशन मिलेगा जैसे आपने 1000 रुपए का कोई प्रोडक्ट ऑर्डर किया तो आपको फर्स्ट ऑर्डर पर 25% मतलब 250 रुपए रेफरल कमीशन मिलेगा ।

    मीशो की कुछ अच्छी बातें 

    Meesho ऐप पर प्रोडक्ट बहुत सस्ते मिलते हैं ।
    Meesho ऐप पर ऑफर आते रहते हैं ।
    कभी शिकायत का मौका नही दिया ।
    सर्विस थोड़ी slow है लेकिन काम पूरा और सही से करते हैं ।
    कस्टमर सर्विस बहुत अच्छा है ।
    Meesho से पैसे कैसे कमाए, अपने बिजनेस को कैसे बढ़ाएं ये सब चीजें देखने के लिए  meesho पर फ्री में उपलब्ध है 

    FAQ (Frequently Asked Questions)

    प्रश्न 1 मीशो ऐप में कुल कितनी भाषाएं हैं ?

    उत्तर :- 7 भाषाएँ  हिंदी, इंग्लिश, तेलगु, तमिल, कन्नड़, बंगाली, मलयालम, मराठी आदि। 

    प्रश्न 2 क्या मीशो से लाखों रूपये प्रति महीना कमाया जा सकता है ?

    उत्तर:- अगर आप मेहनत करते हैं तो सब कुछ संभव है। 

    प्रश्न 3 मीशो में रिफंड आने में कितना समय लगता है ?

    उत्तर:- 24 घंटे के अंदर। 

    प्रश्न 4 अगर मीशो में हमें कोई समस्या आ जाए तो क्या करें ?

    उत्तर:- आप हेल्प सेण्टर पर क्लिक करके कॉल में बैक कर सकते हैं, और ग्राहक सेवा अधिकारी से बात कर सकते हैं। 

    प्रश्न 5 मीशो में रेफरल का पैसा कब तक आता है ?

    उत्तर:- प्रोडक्ट successful डिलीवर हो जाए तो आपके रेफरल बोनस में दिखने लगता है जब प्रोडक्ट की Return पालिसी निकल जाए तो उसके बाद जो भी मंगलवार आएगा तो आपके पैसे आपके खाते में भेज दिए जाएंगे। 

    प्रश्न 6 मीशो डिलीवरी के कितने एटेम्पट देता है ?

    उत्तर:- अगर आप पहली डिलीवरी लेना भूल जाते हैं तो मीशो की तरफ से अगली डिलीवरी कलेक्ट करने के लिए फ़ोन आता है टोटल 3 एटेम्पट मिलते हैं। 

    प्रश्न 7 मीशो से आर्डर करने पर आर्डर delivered होने में कितना समय लगता है ?

    उत्तर:- 3-5  दिन में आर्डर डिलीवर हो जाता है 

    प्रश्न 8 क्या आर्डर की ट्रैकिंग लिंक मिलेगी ?

    उत्तर:- जी नहीं, आप आर्डर को app के माध्यम से ट्रैक कर सकते हैं। 

    प्रश्न 9 क्या में प्रोडक्ट को दो बार एक्सचेंज कर सकता हूँ ?

    उत्तर :- नहीं, आप सिर्फ 1 बार ही कर सकते हैं। 

    प्रश्न 10 मार्जिन कब मिलेगा बैंक खाते में ?

    उत्तर:- प्रोडक्ट की Return पॉलिसी निकलने के 24-48 घंटे के भीतर

    Comments